Breaking News

एक बार फिर सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया हाई रिकॉर्ड,बैंकिंग शेयरों का रहा सबसे ज्यादा योगदान

सेंसेक्स 136 अंक चढ़कर 37,692 और निफ्टी 26 अंक की उछाल के साथ 11,387 के स्तर पर बंद हुआ.

लखनऊ : मजबूत शुरुआत के बाद सोमवार को बाजार नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए. बैंकिंग, ऑटो, मेटल और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीददारी से सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा का उछाल आया, जबकि निफ्टी में 50 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने नई ऊंचाइयों को छुआ. सेंसेक्स ने जहां 37805.25 ऑलटाइम हाई बनाया. वहीं, निफ्टी 11,427.65 तक दस्तक दी. अंत में सेंसेक्स 136 अंक चढ़कर 37,692 और निफ्टी 26 अंक की उछाल के साथ 11,387 के स्तर पर बंद हुआ. लेकिन, यह भी रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

बाजार के कारोबार में हैवीवेट ICICI बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, एसबीआई, HDFC बैंक में अच्छी खरीददारी देखने को मिली. इनसे ही बाजार को सपोर्ट मिला है. हालांकि फार्मा, आईटी और एफएमसीजी शेयरों में कमजोरी दिख रही है.

बैंक निफ्टी पहली बार 27,900 के पार
बाजार की तेजी में सबसे बड़ा योगदान बैंकिंग शेयरों का रहा. प्राइवेंट और सरकारी बैंकों के शेयरों में जबरदस्त खरीददारी से बैंक निफ्टी ने पहली 27,900 के स्तर को पार किया. बैंक निफ्टी 0.75 फीसदी के उछाल के साथ 27,904.20 के स्तर तक पहुंचा. हालांकि, अंत में बैंक निफ्टी 203 अंकों की तेजी के साथ 27898.50 के स्तर पर बंद हुआ.मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीददारी
बाजार के कारोबार में दिग्गजों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीददारी देखने को मिली. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.45 फीसदी की तेजी आई. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ

Loading...

Check Also

वनप्लस ने कोर को पहले से कहीं ज्यादा शक्तिशाली बनाते हुए वनप्लस नॉर्ड सीई4 लॉन्च किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड वनप्लस ने वनप्लस नॉर्ड सीई4 लॉन्च किया ...