Breaking News

एक्टर डिनो मोरिया पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, ईडी ने पूछताछ के लिए भेजा समन

बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया वैसे तो फिल्मों और खबरों से दूर रहते हैं। लेकिन हाल ही में डिनो मोरिया और डीजे अकील को समन जारी किया गया है। दरअसल, डिनो और डीजे पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दोनों को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। खबरों के मुताबिक डिनो पर स्टर्लिंग बायोटेक लिमिटेड संसेसरा ग्रुप और इसके प्रमोटर नितिन संदेसरा ग्रुप और इसके प्रमोटर नितिन संदेसरा और चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा ने बैंकों को करीब साढ़े 14 करोड़ का घपला किया किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो डिनो मोरिया ने साल 1999 में फिल्म कभी-कभी से अपने करियर की शुरुआत की थी।

मगर उनको साल 2002 में बिपाशा बासु के साथ आई फिल्म राज से पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके बाद डिनो ने कई फिल्में भी की मगर बॉक्स ऑफिस पर ये बुरी तरह फ्लॉप रही। आखिरी बार उनको साल 2015 फिल्म अलोन में देखा गया। इस फिल्म में वो कैमियो रोल में दिखे। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दोनों को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। खबरों के मुताबिक डिनो पर स्टर्लिंग बायोटेक लिमिटेड संसेसरा ग्रुप और इसके प्रमोटर नितिन संदेसरा ग्रुप और इसके प्रमोटर नितिन संदेसरा और चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा ने बैंकों को करीब साढ़े 14 करोड़ का घपला किया किया है।

Loading...

Check Also

अंशुल की हैट्रिक : गुली माता, यिम्मी यिम्मी और धूप लगदी ने बनाई श्रोताओं की फेवरेट प्लेलिस्ट में जगह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : प्ले डीएमएफ के फाउंडर अंशुल गर्ग एक म्यूजिकल जीनियस हैं ...