Breaking News

उर्वशी रौतेला ने निभाया इजिप्ट की रानी क्लियोपैट्रा का किरदार

अशाेक यादव, लखनऊ। फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने लघु फिल्म “डिवाइन इंडवेलिंग ” में ‘इजिप्ट की रानी क्लियोपैट्रा’ का किरदार निभाया है। फैशन डिजाइनर फर्न आमेटो की लघु फिल्म डिवाइन इंडवेलिंग की कहानी नस्लवाद ,समानता और एकता पर आधारित है।

इस फिल्म को अरब फैशन वीक में प्रदर्शित किया जा चुका है। उर्वशी रौतेला ने फिल्म में ‘इजिप्ट की रानी क्लियोपेट्रा’के किरदार में नज़र आई।

शनिवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार हाल ही में उर्वशी रौतेला भारत लौटी और मुंबई पहुंचने पर उन्होंने 29 अक्टूबर को बताया कि “क्लियोपेट्रा इजिप्ट की रानी है , जो जूलियस सीज़र के प्रेमिका के रूप में इतिहास और नाटक में प्रसिद्ध हैं।”

उन्होंने कहा है कि मुझे फर्न आमेटो, जोश युगेन और मेरे निर्देशक एलेक्स सुहोरुकोव ने क्लियोपेट्रा की भूमिका निभाने के लिए चुना, यह मेरे लिए सम्मान की बात है।

Loading...

Check Also

अंशुल की हैट्रिक : गुली माता, यिम्मी यिम्मी और धूप लगदी ने बनाई श्रोताओं की फेवरेट प्लेलिस्ट में जगह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : प्ले डीएमएफ के फाउंडर अंशुल गर्ग एक म्यूजिकल जीनियस हैं ...