Breaking News

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के 31 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 350 के पार

अशोक यादव, लखनऊ। यूपी में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। इसी क्रम में यहाँ मंगलवार को 31 और नए मरीज मिले। इसमें 17 तबलीगी जमात के हैं। 

प्रदेश में अब तक 350 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। इसमें अकेले तबलीगी जमात के 193 लोग शामिल हैं। दूसरी ओर 364 संदिग्ध मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं छह मरीज स्वस्थ घोषित किए गए इनमें लखनऊ के चार और नोएडा के दो लोग शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश में 27 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। नए मरीजों में आगरा के 10, लखनऊ व वाराणसी  के दो-दो मरीज हैं। इसमें एक भी जमाती नहीं है।

बस्ती, बुलंदशहर, फिरोजाबाद और मैनपुरी में तीन- तीन, मेरठ में दो, बागपत, आजमगढ़ व सहारनपुर में एक -एक मरीज मिला और यह सभी तबलीगी जमात से यूपी लौटे थे। 13 नए मरीजों के साथ आगरा में  कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 63 हो गई है।

इसके अलावा नोएडा में 58, मेरठ में 35, लखनऊ में 24,  गाजियाबाद में 23, शामली में 17, सहारनपुर में 14, बस्ती में 11,  कानपुर, बुलंदशहर और सीतापुर में 8-8, फिरोजाबाद व वाराणसी में 7-7, बरेली व महाराजगंज में 6-6, गाजीपुर में 5 और लखीमपुरखीरी, आजमगढ़ व हाथरस में चार-चार मरीज मिले हैं।

वहीं जौनपुर, हापुड़, बागपत और प्रतापगढ़ में 3-3। पीलीभीत, मिर्जापुर, मथुरा, बाँदा व मुरादाबाद में 2-2 औरैया, रायबरेली, बाराबंकी,  प्रयागराज,  बिजनौर, शाहजहांपुर, बदायूं, हरदोई और कौशांबी में 1-1 मरीज मिला है।

वहीं अभी तक 27 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। इसमें आगरा के 8, नोएडा के 10, लखनऊ के पांच , गाजियाबाद के तीन और कानपुर का एक मरीज शामिल है।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...