Breaking News

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या पहुंची 514, 60 नए केस

अशोक यादव, लखनऊ। यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित 60 और नए मरीज पाए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 43 मरीज आगरा के हैं। यहां के 12 मरीजों में कोरोना की पुष्टि रविवार सुबह ही हो गई थी, जबकि 31 मरीजों की केजीएमयू में हुई जांच में देर रात संक्रमण की पुष्टि हुई।

इसके साथ ही अभी तक प्रदेश में कोरोना के कुल 514 मरीज पाए जा चुके हैं। इनमें 272 तबलीगी जमात वाले हैं। आगरा में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 137 हो गई है जो यूपी के किसी भी जिले में सर्वाधिक है।

इस बीच, 575 संदिग्ध मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया व नोएडा में एक और मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर भेजा गया। इस तरह अभी तक प्रदेश में 46 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वही सर्वाधिक 104 मरीज आगरा में हैं।

कोरोना वायरस का संक्रमण अब तक 41 जिलों में फैल चुका है। रविवार को जो 29 नए मरीज पाए गए। उसमें तबलीगी जमात के आगरा में 43, मेरठ में तीन, सहारनपुर में सात, फिरोजाबाद में चार बागपत में दो और मुजफ्फरनगर में एक मरीज शामिल है।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...