Breaking News

उत्तराखंड में नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप, हर रोज बढ़ता जा रहा मरीजों का आंकड़ा

देहरादून : प्रदेश में डेंगू का प्रकोप अभी थमा नहीं रहा है। देहरादून, नैनीताल जनपद में डेंगू मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। हर रोज मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। बुधवार को भी देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में 218 मरीजों को डेंगू की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य महानिदेशक की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में डेंगू मरीजों की संख्या 4816 तक पहुंच गई है। इसमें देहरादून जिला में छह और नैनीताल में दो लोगों की मौत हुई है। अब तक देहरादून में जनपद में 3037 मरीज, नैनीताल में 1355, हरिद्वार में 186, ऊधमसिंह नगर में 187, पौड़ी में 12, अल्मोड़ा में 9, बागेश्वर में तीन, चमोली में तीन, चंपावत में दो, रुद्रप्रयाग जनपद में डेंगू के छह मरीज हैं। जबकि उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में डेंगू का एक भी मामला अभी तक सामने नहीं आया है। हल्द्वानी में डेंगू के डंक से एक महिला की मौत हो गई। डेंगू से मरने वालों की संख्या 13 हो चुकी है और अब तक 1355 मरीज सामने आ चुके हैं। डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी भी डेंगू की चपेट में हैं और सेंट्रल हास्पिटल में भर्ती हैं। संजय कालोनी मल्ली बमौरी लालडांठ रोड निवासी सुंदर की पत्नी गोमती देवी (40) तेज बुखार से ग्रस्त थी। परिजन 22 सितबंर को उसे बेस अस्पताल ले गए और इंजेक्शन लगवाकर वापस घर ले आए। 23 सितंबर को गोमती देवी को परिजनों ने सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। डेंगू होने के कारण गोमती को दो यूनिट प्लेटलेट्स भी चढ़ाई गई। परिजनों ने बताया कि डॉक्टरों ने चार यूनिट प्लेटलेट्स का इंतजाम करने के लिए कहा था।

हालत में सुधार न होने देख 23 सितंबर की रात दो बजे परिजन गोमती देवी को श्री राम मूर्ति अस्पताल बरेली ले गए। इलाज के दौरान बुधवार सुबह गोमती देवी की मौत हो गई। उधर, डीआईजी जगतराम जोशी को डेंगू होने के कारण सेंट्रल हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. संजय जुयाल ने बताया कि उनकी हालत में सुधार है और बृहस्पतिवार को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बाद डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। 24 घंटे के भीतर डेंगू के 56 नए मरीज मिले हैं। बेस अस्पताल में डेंगू के 67, एसटीएच में 10 और निजी अस्पताल में डेंगू के नौ मरीज भर्ती हैं। एलाइजा पॉजिटिव डेंगू के 86 मरीज भर्ती हैं। बेस अस्पताल में बुखार और डेंगू के 135 और एसटीएच में बुखार और डेंगू के 135 मरीज भर्ती हैं।

Loading...

Check Also

अहमदाबाद में गृहमंत्री अमित शाह ने सोनम किन्नर का शॉल उढाकर किया स्वागत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / अहमदाबाद : गृहमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र अहमदाबाद में उत्तर ...