Breaking News

आजमगढ़ के पलिया गांव में दलितों के उत्पीड़न पर आरोपियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई: मयावाती

अशाेक यादव, लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आजमगढ़ जिले के पलिया गांव में दलितों के उत्पीड़न पर नाराजगी जताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने कहा कि आजमगढ़ पुलिस द्वारा पलिया गाँव के पीड़ित दलितों को न्याय देने के बजाय उनपर ही अत्याचारियों के दबाव में आकर खुद भी जुल्म-ज्यादती करना व उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाना अति-शर्मनाक है। सरकार इस घटना का शीघ्र संज्ञान लेकर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई व पीड़ितों की आर्थिक भरपाई करे।

अत्याचारियों व पुलिस द्वारा भी दलितों के उत्पीड़न की इस ताजा घटना की गंभीरता को देखते हुए बीएसपी का एक प्रतिनिधिमण्डल गया चरण दिनकर, पूर्व एमएलए के नेतृत्व में पीड़ितों से मिलने शीघ्र ही गांव का दौरा करेगा।

रौनापार थाना क्षेत्र के पलिया गांव में अनुसूचित जाति के लोगों के घर में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ कर महिलाओं से बदसलूकी की थी। मामले में पुलिस पर भी उत्पीड़न के आरोप लगे थे।

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...