Breaking News

आगरा के एक होटल में कानुपरी की नामी कंपनी के अधिकारी की मौत

आगरा। न्यू आगरा क्षेत्र के एक होटल में कानुपरी की नामी कंपनी के अधिकारी ठहरे थे। सुबह जब होटल का कर्मचारी रूम में चाय लेकर पहुंचा, तो दरवाजा नहीं खुला। होटल कर्मचारी को शक हुआ। इसके बाद पूरा होटल का स्टॉफ मौके पर एकत्र हो गया। पुलिस को बुला लिया गया। पुलिस ने जब दरवाजा खोला, तो अंदर का नजारा देख होश उड़ गये। अधिकारी का शव कमरे में पड़ा हुआ था और उनका मोबाइल बेड पर पड़ा था। कानपुर की केएसपीजी ऑटो मोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारी 55 वर्षीय दीपक सिन्हा मीटिंग के लिये आगरा आये थे।

वे थाना न्यू आगरा क्षेत्र के होटल आशादीप में ठहरे हुये थे। वे अक्सर यहां मीटिंग के लिए आया करते थे। रात को खाना खाने के बाद वे सो गये। शुक्रवार सुबह होटल कर्मचारी उन्हें चाय देने कमरे पर गया। दरवाजा अंदर से बंद था। उसने आवाज लगाई। कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा नहीं खुलने पर होटल के स्टाफ ने पुलिस बुलाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो दीपक बेड पर मृत मिले। सूचना पर आगरा पहुंचे परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ने दीपक को यात्रा करने से मना किया था, उनकी तबियत ठीक नहीं चल रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...