ब्रेकिंग:

आई0आई0एल0एम0 में “ ज़ील 2020 ” सम्पन्न

लखनऊ।आई०आई०एल०एम० परिसर में चारो ओर उत्साह , उल्लास एवम जश्न का माहौल था । छात्रो के जोश एवम उत्साह का हाल यह था कि प्रातः काल से ही आई०आई०एल०एम० परिसर में छात्रो का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था और देखते ही देखते पूरा संस्थान परिसर छात्रो के उत्साह एवम शोर से गूजने लगा । जब जब कोई प्रतिभागी धमाकेदार प्रस्तुति देता तो दर्शक दीर्धा में बैठे छात्र अपने कदमों की थिरकने से न रोक पाते ये नजारा देर रात तक चलता रहा । चार दिवसीय वार्षिकोत्सव जील 2020 का प्रथम चरण खेलकूद प्रतियोगिताओ पर आधारित था तथा द्वितीय चरण शैक्षिक एवम सांसकृतिक प्रतियोगिताओं पर आधारित था । ज़ील 2020 में भाग ले रहे विभिन्न संस्थानो के छात्रो का उत्साह देखते ही बनता था । हर प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रर्दशन करके विजेता बनने को आतुर दिखाई पड़ रहा था । ज़ील 2020 के पुरस्कार वितरण समारोह में विशेष अतिथि जो कि एस0टी0एच0 इन्फ्राटेक , यूनियन बैंक आफ इण्डिया तथा चुंग फा से सम्बन्धित हैं एवम आई0आई०एल०एम० की निदेशक डा0 नायला रूश्दी तथा डीन डा० शीतल शर्मा ने छात्रो को पुरस्कार वितरित किये । कार्यक्रम के द्वितीय चरण के अतिम दिन 15 फरवरी को Mocktail Making , Mime / Mimicry / Standup Comedy , Photography Contest / Selfie Contest , Dance Competition , Intrapreneur आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी । जील में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भारतीय संस्कृति के विभिन्न रगं देखने को मिले । छात्रो को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहो था मानो आकाश के सितारे घरती पर उतर आये हो । आई०आई०एल०एम० की निदेशक डा0 नायला रूश्दी ने अपने समापन भाषण में जीतने वाले प्रतिभागियो को बधाई देते हुए कहा कि ज़ील 2020 का सफल आयोजन विभिन्न कालेजो के सहयोग तथा आई०आई०एल०एम० के फैकल्टी , स्टाफ और स्टूडेंट्स के विशेष प्रयास के कारण ही सम्भव हो सका । उन्होने आगे भी ऐसे ही सहयोग की आशा की ।

Loading...

Check Also

त्यौहार स्पेशल गाड़ियों के संचलन हेतु अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बनारस – छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा के त्यौहार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com