Breaking News

आईएएस, NDA के लिए अलावा  यूपीएससी आयोजित करता है ये भर्ती परीक्षाएं

नई दिल्ली। यूपीएससी पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए साल भर में विभिन्न परीक्षाएं आयोजित करता है। ज्यादातर लोग जानते हैं, कि यूपीएससी  IAS, IFS, IPS, IRS के पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन करता है। लेकिन कुछ ऐसी परीक्षाएं भी है्, जिनके बारे में लोग कम जानते हैं। आइए जानते हैं सिविल सेवा/आईएएस परीक्षा के अलावा यूपीएससी द्वारा आयोजित अन्य परीक्षाओं के बारे में।

जानें- परीक्षा के बारे में

1 – केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसी) परीक्षा

2-  सिविल सर्विस  (प्रीलिम्स और मेंस ) परीक्षा

3- CISF AC(EXE) LDCE

4- इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जामिनेशन

5- कंबाइंट डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन (I)

6- कंबाइंट डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन (II)

7- सिविल सर्विस एग्जामिनेशन

8- कंबाइंड जियो- साइंटिस्ट मेंस परीक्षा

9- इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) और इंडियन स्टैटिक्स सर्विस एग्जामिनेशन (ISS)

10- नेशनल डिफेंस एकेडमी एंड नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन  (I)

11- नेशनल डिफेंस एकेडमी एंड नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन  (II)

12-कंबाइंड SO-Steno (ग्रेड ‘B’-ग्रेड-I) LDCE

13- इंजीनियरिंग सर्विस (मेंस) एग्जामिनेशन

14- कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन

15- इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जामिनेशन

16- कंबाइंड जियो- साइंटिस्ट और जियोलिस्ट एग्जामिनेशन

17 – SO-स्टेनो (GD-B-GD-I) LDCE

18 – SO-स्टेनो (GD-B-GD-I) LDCE

यूपीएससी सेना, नौसेना और वायु सेना में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एनडीए परीक्षा आयोजित करता है। यह अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा हर साल दो बार सामान्य रूप से अप्रैल और सितंबर में आयोजित की जाती है।

Loading...

Check Also

अनुष्का ने इंटरमीडिएट में 89.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं परिवार का मान बढ़ाया

अनुष्का शर्मा सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : कैनोसा स्कूल, फरीदीनगर की छात्रा अनुष्का शर्मा ...