Breaking News

अस्पताल स्टाफ की लापरवाही से गई मरीज की जान, परिजनों ने किया हंगामा

लखनऊ। राजधानी में रविवार हुसैनगंज इलाके में स्थित मेडवेल हॉस्पिटल का एक मामला सामने आया है, जहां अस्पताल की लापरवाही से एक मरीज की जान चली गई। बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रशासन ने मरीज के परिजनों को बिना बताए उसे वेंटीलेटर पर शिफ्ट कर दिया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने अतिरिक्त भुगतान के लिए मृतक को वेंटीलेटर पर शिफ्ट किया और इलाज न मिल पाने के कारण मरीज की मौत हो गई। पूरे मामले में मृतक के बेटे का कहना है कि मृतिका हार्ट पेशेंट थी। दिन में उनकी तबियत बिगड़ने पर उनको शनिवार की रात के वक्त मेडवेल हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करने के लिए कहा।

वहीं देर रात मरीज की तबियत अचानक बिगड़ गई और उन्होंने मदद के लिए वार्ड बॉय और स्टाफ नर्स को आवाज भी लगाई। लेकिन कोई भी मौके पर मरीज के पास इलाज के लिए नहीं पहुंचा, जिससे चलते मरीज की मौत हो गई। साथ ही बताया कि यह पूरा वाक्या सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिसके आधार पर मृतक के परिजनों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।  परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने अतिरिक्त भुगतान के लिए मृतक को वेंटीलेटर पर शिफ्ट किया और इलाज न मिल पाने के कारण मरीज की मौत हो गई। पूरे मामले में मृतक के बेटे का कहना है कि मृतिका हार्ट पेशेंट थी।

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...