Breaking News

अयोध्या में 275 करोड़ की लागत से होगा रामकथा पार्क का विस्तार

अशाेक यादव, लखनऊ। पर्यटन विभाग द्वारा जनपद अयोध्या में रामकथा पार्क का विस्तारीकरण 275.35 लाख रुपये की लागत से किया गया है। इस पार्क में श्रद्धालुओं एवं आगन्तुकों को बैठने हेतु सीढ़ी का निर्माण एवं स्टेज का सौन्दर्यीकरण भी कराया गया है। प्रदेश के पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने विभिन्न निर्माणाधीन योजनाओं एवं पुनरोद्धार के कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

पर्यटन विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई जानकारी के अनुसार अयोध्या भगवान श्रीराम की जन्मस्थली होने के कारण साल भर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों व मेले महोत्सवों का आयोजन चलता रहता है। इसके अलावा हर साल प्रदेश सरकार द्वारा दीपोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन भी इस स्थल पर किया जाता है।

विभिन्न धार्मिक गतिविधियों को देखते हुए यहां एक सांस्कृतिक मंच, ग्रीन रूम, प्रसाधन व बैठने की व्यवस्था पूर्व में की गई थी। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए इसकी क्षमता बढ़ाने हेतु विस्तार की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु रामकथा पार्क का विस्तारीकरण का कार्य कराया गया है।

गौरतलब है कि प्रदेश में पर्यटन के विकास की असीम संभावनाएं हैं। धार्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक जैसे अनेक स्थल मौजूद हैं इसको दृष्टिगत रखते हुए पर्यटन विभाग द्वारा केन्द्रीय, राज्य एवं जिला की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पर्यटन स्थलों को नवीनीकरण एवं सौन्दर्यीकरण कराया जा रहा है।

Loading...

Check Also

मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं एक अहंकारी राजा है : राहुल गांधी

भाजपा के सारे के सारे नेता आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं और मेरे रहते ...