Breaking News

अयोध्या में नागा साधु महंत कन्हैया दास की ईंट से सिर कूच कर हत्या

अशाेक यादव, लखनऊ। रामनगरी अयाेध्या में एक साधु वेशधारी की ईंट से कूंच कर नृशंस हत्या कर दी गई। पुलिस आराेपी काे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शव का पंचायतनामा भरकर पाेस्टमार्टम के लिए भेंज दिया गया है। प्रथम दृष्टतया हत्या का कारण जमीन और मकान विवाद बताया जा रहा है।

मामला अयाेध्या काेतवाली के रायगंज चाैकी क्षेत्र का है। जहां चरण पादुका आश्रम स्थित गाैशाला में रविवार की सुबह नागा साधु कन्हैया दास 45 वर्ष चेला स्व. रामबरन दास निवासी गुलचमन बाग हनुमानगढ़ी थाना रामजन्मभूमि का शव देखा गया जाे खून से लथपथ रहा, जिसका सिर ईंट से कूंचा गया था। स्थानीय साधुओं ने इसकी सूचना पुलिस काे दी।

यूपी में हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा कोरोना, एक दिन में 3290 नए पॉजिटिव मिले, 14 की मौत

देखते ही देखते काफी संख्या में नागा साधु वहां इकट्ठा हाे गए। एसपी सिटी, सीओ, काेतवाल व फिंगर एक्सपर्ट पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पीएम के लिए दिया। रात में साेते समय हत्या की आशंका जतायी जा रही है। मृतक साधु के गुरुभाई रामानुज दास की तहरीर पर काेतवाली अयाेध्या में नामजद अभियाेग पंजीकृत कर लिया गया है।

पुलिस आराेपी गाेलू दास उर्फ शशिकांत दास काे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसएसपी शैलेश पांडेय ने भी बंद कमरे में आराेपी से काेतवाली में पूछताछ किया। आरोपी गाेलू दास मृतक का गुरुभाई है। मकान व जमीन काे लेकर उसका कन्हैया दास से विवाद चल रहा था, जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है।

एसपी सिटी विजयपाल सिंह ने बताया कि हत्या के सम्बंध में काेतवाली अयाेध्या में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आराेपी काे हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। अभी तक मकान और जमीन काे लेकर विवाद सामने आया है। इस सम्बंध में और गहराई से जांच की जा रही है।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...