Breaking News

अमेरिकी चुनाव के नतीजों से पहले सेंसेक्स में उछाल, 40,616 पर हुआ बंद

अमेरिकी में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों से पहले और आईटी शेयरों में तेजी के बल पर प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 355.01 अंक उछलकर 40,616.14 और एनएसई निफ्टी 95 अंक मजबूत होकर 11,908.50 अंक पर बंद हुआ।

आज शुरुआती कारोबार के दौरान 180 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 183.86 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 40,444.99 पर कारोबार कर रहा था। 50 शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 49.50 अंक या 0.42 प्रतिशत चढ़कर 11,863.00 पर था।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन वर्तमान राष्ट्रपति और रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त बनाए हुए हैं। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को सकल आधार पर 2,274.40 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच अन्य एशियाई बाजारों में उल्लेखनीय बढ़त देखने को मिली।

Loading...

Check Also

किसानों की आय बढ़ाने में कृषि पर्यटन का हो सकता बहुत बड़ा योगदान : देवेश चतुर्वेदी

उत्तर प्रदेश पर्यटन की ओर से कृषि पर्यटन दिवस पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ...