Breaking News

अदित्य ठाकरे के जन्मदिन पर संकल्प, अयोध्या को हरा करेंगे हजार पेड़ लगा कर


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।शिवसेना की युवा इकाई के प्रमुख और महाराष्ट्र सरकार के पर्यावरण व पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के जन्मदिन पर नगर में वृक्षारोपण किया। शिवसेना अयोध्या महानगर के प्रमुख रजत पांडेय ने कहा कि अयोध्या में ऐसे अनेक प्राचीन मंदिर हैं जहां कोई न तो वृक्ष है, न ही किसी तरह की छाया है।श्रीरामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या में श्रद्धालुओं के आने की संख्या तेजी से बढ़ रही थी। लेकिन कोरोना आपदा के कारण सब कुछ रुक गया। शिवसेना ऐसे सभी मंदिरों के सामने पीपल, बरगद, पाकड़, आम व अन्य उपयोगी वृक्षों का रोपण करेगी।बिना किसी सरकारी सहायता के अयोध्या में ग्यारह सौ पेड़ लगायेंगे। उन्होंने बताया कि अयोध्या महानगर में जहां पर शिवसेना पक्ष प्रमुख व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रुके थे वहां से लेकर रामजन्मभूमि मंदिर स्थल को शिवसेना हरा-भरा बनायेगी। भविष्य में जब कभी भी उद्धव और आदित्य अयोध्या आयेंगे तो उन्हें वह मार्ग पूरा हरा-भरा मिलेगा जिससे होकर वह श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान भगवान रामलाल का दर्शन करने गये थे। रजत पांडेय ने शनिवार को पारिजात का पौधा लगा कर आदित्य ठाकरे का जन्मदिन मनाया। कोरोना का में सोशल डिस्टेंसिंग के कारण बिना भीड़-भाड़ के शिवसेना ने अयोध्या में आदित्य ठाकरे के जन्मदिन का संदेश शानदार तरीके से पहुंचाया है। महासचिव सुमित सिंह को वृक्षारोपण के स्थलों को चिन्हित करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। रजत पांडेय ने कहा कि अदित्य पर्यावरण मंत्री हैं, इस लिये हमारी इकाई ने सोचा की युवा सेना प्रमुख की ओर से अयोध्या को स्थायी उपहार दिया जाय।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...