Breaking News

अटल जी की आस्थि कलश लिए राजधानी पहुंचे राजनाथ सिंह, चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से झूलेलाल वाटिका तक पैदल चलेंगे मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री

लखनऊ : गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश लेकर राजधानी लखनऊ पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समेत प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों ने कलश को स्वीकार किया। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से आस्थि यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा राजधानी लखनऊ के कई क्षेत्रों से होकर अस्थि कलश कार्यक्रम स्थल झूलेलाल वाटिका पहुंचेगी। जिन इलाकों या चौराहों से यात्रा निकाल रही है वहां स्वागत के लिए योगी सरकार के मंत्री पहले से खड़े हैं। पैदल चलेंगे सीएम योगी समेत सभी मंत्री: सीएम योगी समेत उनकी पूरी कैबिनेट अटल अस्थि कलश यात्रा में पैदल चलेगी। भाजपा कार्यालय से झूलेलाल वाटिका तक करीब 3.5 किलोमीटर पैदल चलकर सीएम योगी और पूरी कैबिनेट सभा स्थल में पहुंचेगी।

सर्वदलीय शोकसभा का आयोजन: सर्वदलीय सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभा में राजनाथ सिंह, राम नाईक, सीएम योगी आदित्यनाथ, महेन्द्रनाथ पांडे समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। वहीं, इस सर्वदलीय शोकसभा में शामिल होने के लिए प्रशासन ने मुलायम सिंह यादव, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती को भी आमंत्रित किया गया है।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...