Breaking News

अचानक लगी भीषण आग को बुझाने में झुलसा युवक, गांव में मच गयी अफरा-तफरी

इटावा। बिठौली थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार दोपहर समय अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटों को देखकर गांव में अफरा-तफरी मच गयी। वहीं सूचना पर पहुंची फायर सर्विस की गाड़ी ने भीषण आग पर काबू पाया। तब तक एक घर सहित तीन पशुबाडे जलकर राख हो गये। उक्त आग में एक युवक भी झुलस गया। बिठौली थाना क्षेत्र के गांव कालेश्वर गढिया निवासी रामेश्वर दयाल पुत्र बदलू के घर में बुधवार दोपहर समय अचानक भीषण आग लग गयी। उक्त आग को देखकर गांव में अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही समय में देखते ही देखते रामकिशोर पुत्र रामदीन, प्रेम सिंह पुत्र सुखवासी व भदौली पुत्र रामलाल के पशुबाडे भी जलकर राख हो गये।

वहीं ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर भीषण आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक उक्त घर सहित पशुबाडों का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। उपरोक्त आग बुझाने में आलोक कुमार 30 पुत्र रामेश्वर दयाल कुशवाहा झुलस गया। जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर भेजा गया है। उक्त आग की घटना चूल्हे की चिंगारी से बताई जा रही है।उपरोक्त मामले में एसडीएम चकरनगर इंद्रजीत सिंह ने बताया ग्राम लेखपाल को मौके पर भेजा गया है, अग्नि पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...