Breaking News

Redmi Note 11T 5G भारत में 30 नवंबर को होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने ऐलान किया है कि यह भारत में 30 नवंबर को एक नया स्मार्टफोन Redmi Note 11 5G लॉन्च करने वाली है। ऐसा माना जा रहा है कि यह डिवाइस पिछले महीने चीन में उतारे गए Redmi Note 11 स्मार्टफोन का री-ब्रांडेड वर्जन होगा। इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स पहले ही लीक हो चुके हैं। आइए इसे डिटेल में जान लेते हैं।

Redmi India के ट्विटर हैंडल ने एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि Redmi Note 11T 5G भारत में 30 नवंबर 2021 को लॉन्च किया जाएगा। ब्रांड इस डिवाइस को #NextGenRacer (नई जेनरेशन का रेसर) कह रहा है, जो इस फोन की फास्ट परफॉरमेंस की तरफ इशारा दे रहा है।

इसके साथ ही इस फोन का पेज अमेजन और शाओमी की वेबसाइट पर लाइव हो गया है। इससे यह पता चलता है की यह लॉन्च के बाद Redmi Note 11T 5G इन्हीं दोनों वेबसाइट पर बिक्री के लिए मौजूद होगा।

क्या होंगे इस फोन के फीचर्स और कीमत
Redmi Note 11T 5G की लॉन्च डेट समेत कीमत और स्पेसिफिकेशन्स पहले ही लीक हो चुके हैं। Moneycontrol की खबर के मुताबिक, Redmi Note 11 5G तीन स्टोरेज मॉडल में पेश किया जाएगा, जिसमें बेस मॉडल 6GB RAM + 64GB स्टोरेज से लैस होगा और इसकी कीमत 16,999 रुपये होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन का 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल भारत में 17,999 रुपये में बिकेगा और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये होगी।

91Mobile की खबर के मुताबिक, Redmi Note 11T 5G कंपनी द्वारा चीन में लॉन्च किए हुए Redmi Note 11 5G का रीब्रांड वर्जन होगा। इस फोन में एक 6.6-इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले होगा, जो 2400 x 1080 पिक्सल रेजलूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आएगा। इस फोन में 5,000mAh बैटरी होगी, जो 33W चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Redmi Note 11T 5G आउट ऑफ-द-बॉक्स Android 11 पर चलेगा। इसमें एक डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें एक 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल होंगे। सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है। यह फोन MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर से लैस होगा।

Loading...

Check Also

50 घंटे तक चलने वाले तीन धांसू ईयरबड्स लॉन्च, शुरुआती कीमत 1999 रुपये

लखनऊ। फायर-बोल्ट, जो अपनी बजट स्मार्टवॉच के लिए पॉपुलर है, ने अब ऑडियो सेगमेंट में ...