Breaking News

NPS और अटल पेंशन योजना के खातधारकों की संख्या 23 फीसदी बढ़ी

भारतीय पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने बताया कि एनपीएस और एपीआई जैसी प्रमुख योजनाओं के खाताधारकों की संख्या 31 मार्च 2021 को समाप्त वित्त के दौरान 23 प्रतिशत बढ़कर 4.24 करोड़ तक पहुंच गई है।

पीएफआरडीए के अध्यक्ष सुप्रतिम बंद्योपाध्याय ने एक आभासी सम्मेलन में बताया कि पिछला वर्ष कोविड-19 के चलते लागू लॉकडाउन के कारण बेहद चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन इसके बावजूद खाताधारकों की संख्या में लगभग 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

उन्होंने कहा कि अटल पेंशन योजना  के खाताधारकों की संख्या में लगभग 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई और इसमें 77 लाख से अधिक नए ग्राहक जोडे गए। एपीवाई के खाताधारकों की संख्या 31 मार्च 2021 तक 2.8 करोड़ से अधिक थी। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में प्रबंधन के तहत कुल परिसंपत्ति  38 प्रतिशत बढ़कर 5.78 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

Loading...

Check Also

हाईसेंस ने अपने AC पोर्टफोलियो को बढ़ाया

PM 2.5 हेल्थ फिल्टर, और 100% कॉपर बिल्ड, यह एसी इमबोडीज पर्यायवरण को बिना नुकसान ...