Breaking News

1 अप्रैल यानि आज 10 सरकारी बैंकों का हुआ महाविलय

अशोक यादव, लखनऊ: एक अप्रैल यानि आज से सार्वजनिक क्षेत्र के 6 बैंकों का अलग-अलग चार बैंकों में विलय हो जाएगा। अगले तीन वर्ष के दौरान इस विलय के जरिए बैंकों को 2,500 करोड़ रुपये का लाभ होने का अनुमान है।

विलय की इस योजना के तहत ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स और यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया  का पंजाब नेशनल बैंक में विलय हो जाएगा।

विलय के बाद 12 सरकारी बैंक रह जाएंगे:-

पंजाब नेशनल बैंक+यूनाइटेड बैंक+ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (पंजाब नेशनल बैंक)

केनरा बैंक +सिंडिकेट बैंक (केनरा बैंक)

इंडियन बैंक+इलाहाबाद बैंक (इंडियन बैंक)

यूनियन बैंक+आंध्रा बैंक+कॉरपोरेशन बैंक (यूनियन बैंक)

बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

इंडियन ओवरसीज बैंक

पंजाब एंड सिंध बैंक

भारतीय स्टेट बैंक 

यूको बैंक 

बैंकिंग सेक्टर से जुड़े जानकारों का कहना है कि विलय के बाद विलय होने वाले बैंकों के ग्राहकों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल कस्टमर्स को नया अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी जारी हो सकता है।

नया अकाउंट नंबर मिलने पर आयकर विभाग, इंश्योरेंस कंपनी, MF और NPS आदि में अपडेट कराना होगा। ग्राहकों को लोन की EMI या SIP के लिए नया फॉर्म भरना पड़ सकता है। नया चेकबुक, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड जारी हो सकता है।

FD, रेकरिंग डिपॉजिट (RD) पर मिलने वाले ब्याज में कोई बदलाव नहीं होगा। वहीं जिस ब्याज पर होम, पर्सनल और व्हीकल लोन लिया है उसमें बदलाव नहीं होगा। कुछ ब्रांच के बंद होने पर कस्टमर्स को नई शाखाओं पर जाना पड़ सकता है।

Loading...

Check Also

वनप्लस ने कोर को पहले से कहीं ज्यादा शक्तिशाली बनाते हुए वनप्लस नॉर्ड सीई4 लॉन्च किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड वनप्लस ने वनप्लस नॉर्ड सीई4 लॉन्च किया ...