Breaking News

सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET 2020) के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी

अशाेेेक यादव, लखनऊ। सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET 2020) के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके लिए ये अच्छा मौका है।

आवेदन की तारीख बढ़ा कर 6 जून कर दी गई है, पहले आखिरी तारीख 23 मई थी। बता दें, इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 25 अप्रैल थी।

इसी के साथ जो परीक्षाएं 6 और 7 जून को होनी थीं, वे टाल दी गईं और नई तारीखों का ऐलान होना बाकी है। कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा के शेड्यूल को रिवाइज्ड किया गया है।

जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट cucetexam.in पर जाकर आवेदन सकते हैं.

जो उम्मीदवार सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा में सफल हो जाते हैं वह भारत के 14 केंद्रीय विश्वविद्यालयों और 4 राज्य विश्वविद्यालयों में एडमिशन लेने के लिए योग्य होंगे।

वहीं उम्मीदवारों को काउंसलिंग सेशन के लिए उपस्थित होना होगा। शेड्यूल के आधार पर काउंसलिंग जुलाई में होगी। यदि काउंसलिंग के शेड्यूल में कुछ बदलाव होता है तो इसके बारे में भी जानकारी दे दी जाएगी।

Loading...

Check Also

अग्निशमन स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

इटावा सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इटावा : अग्निशमन स्मृति दिवस एवं अग्नि सुरक्षा सप्ताह के ...