Breaking News

सीएम योगी आदित्यनाथ आज करेंगे मिशन शक्ति अभियान की समीक्षा

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम को मिशन शक्ति अभियान की समीक्षा करेंगे। वह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च से शुरू हो रहे मिशन शक्ति के दूसरे चरण के संबंध में निर्देश देंगे। वह महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वाबलंबन के लिए अब तक हुए कामों की प्रगति जानेंगे।

इसमें सभी विभागों के आला अधिकारी शामिल होंगे। सभी विभाग दस दिन की अगली कार्ययोजना पेश करेंगे। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने रविवार को संबंधित विभागों को पत्र भेजा है।

इसमें  कहा कि केवल बेसिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, संस्कृति, गन्ना व चीनी व युवा कल्याण विभाग ने ही प्रगति व स्पष्ट कार्ययोजना भेजी है। इसके अलावा 10 विभागों ने जो जानकारी दी है वह अपूर्ण है। बाकी विभाग ने अभी तक जानकारी नहीं दी है। अब सबसे 22 फरवरी दोपहर  तक सारी जानकारी देने को कहा गया है। 

Loading...

Check Also

एमओबीसी-246 के सफ़ल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर में परेड आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-246 के सफल समापन पर ...