Breaking News

विश्‍व भर में कोविड-19 के मामले पहुंचे 1.27 करोड़ के करीब, मौतों की संख्या बढ़कर 564,000

अशाेेेक यादव, लखनऊ। विश्‍वभर में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 1.27 करोड़ के करीब पहुंच गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 564,000 से अधिक हो गई हैं। यह आंकड़े जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किए गए है।

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि रविवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 12,681,472 थी, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 564,420 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका है, जहां 3,245,158 मामले और कोविड-19 से हुई मौतों की संख्या 134,764 है। ब्राजील 1,839,850 संक्रमण और 71,469 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।

मामलों की ²ष्टि से भारत तीसरे (820,916), और रूस (719,449) चौथे स्थान पर है। इसके बाद पेरू (322,710), चिली (312,029), मेक्सिको (295,268), ब्रिटेन (290,502), दक्षिण अफ्रीका (264,184), ईरान (255,117), स्पेन (253,908), पाकिस्तान (246,351), इटली (242,827), सऊदी अरब (229,480), तुर्की (211,981), फ्रांस (208,015), जर्मनी (199,709), बांग्लादेश (181,129), कोलंबिया (140,776), कनाडा (109,150) और कतर (103,128) हैं।

वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्रिटेन (44,883), इटली (34,945), मेक्सिको (34,730), फ्रांस (30,007), स्पेन (28,403), भारत (22,123), ईरान (12,353), पेरू (11,682) और रूस (11,188) हैं

Loading...

Check Also

एमओबीसी-246 के सफ़ल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर में परेड आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-246 के सफल समापन पर ...