Breaking News

भारत आने वालों को उड़ान से पहले करानी होगी कोरोना जांच

अशाेेेक यादव, लखनऊ। वंदे भारत तथा द्विपक्षीय समझौतों के तहत शुरू की गई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देश आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार उड़ान से पहले कोरोना जांच अनिवार्य करने की योजना बना रही है।

उन्होंने बताया कि इसके लिए पोर्टल तैयार कर लिया गया है। पहले प्रयोग के तौर पर इसे लागू किया जायेगा। प्रयोग सफल रहने के बाद इसे पूरी तरह लागू कर दिया जायेगा। यात्रियों को उड़ान पकड़ने से पहले जाँच करानी होगी।

यदि रिपोर्ट निगेटिव है तो उन्हें संस्थागत क्वारंटीन के बदले घर में क्वारंटीन रहने के लिए कहा जायेगा। इससे राज्य सरकारों के क्वारंटीन संबंधी बुनियादी ढाँचों पर बोझ कम होगा और वे ज्यादा यात्रियों को आने की अनुमति दे सकेंगी।

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सरकारी समाचार चैनल डीडी न्यूज पर एक साक्षात्कार में शुक्रवार रात बताया कि पहले प्रयोग के तौर पर यह व्यवस्था लागू की जायेगी तथा बाद में इसका विस्तार किया जायेगा। इससे भारत आने के बाद उन यात्रियों को संस्थागत क्वारंटीन में रखने की जरूरत नहीं होगी।

Loading...

Check Also

एमओबीसी-246 के सफ़ल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर में परेड आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-246 के सफल समापन पर ...