Breaking News

पिछले 24 घंटे में भारत में आए कोरोना के 14 हजार नए केस, 86 प्रतिशत मामले इन पांच राज्यों में

अशाेक यादव, लखनऊ। भारत में लगातार कोरोना वायरस से जंग जारी है लेकिन इस बीच एक बार फिर से देश में कोविड-19 के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है। हालांकि, 86 प्रतिशत नए मामले देश के पांच राज्यों में है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 14 हजार नए केस सामने आए हैं। इनमें से 86 प्रतिशत मामले पांच राज्यों में हैं। 

एक दिन में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के 6 हजार 971 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद केरल में 4 हजार 70, तमिलनाडु में 452, कर्नाटक में 413 और पंजाब में 348 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना के 10 हजार 570 नए केस सामने आए थे। 

Loading...

Check Also

एमओबीसी-246 के सफ़ल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर में परेड आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-246 के सफल समापन पर ...