Breaking News

उत्तराखंड में कोरोना के 53 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 298 हुई

अशाेेेक यादव, लखनऊ। 

उत्तराखंड में प्रवासियों के आने के बाद वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है।

रविवार को कोरोना के 53 नये मामले सामने आने से प्रदेश में कारोना संक्रमिताें की संख्या बढ़कर 298 पहुंच गयी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के सबसे अधिक मामले नैनीताल जनपद में सामने आये हैं।

नैनीताल जनपद में 32 मामलों मेें कोरोना की पुष्टि हुई है जबकि अल्मोड़ा में पांच, चमोली और टिहरी गढ़वाल में तीन-तीन, देहरादून में सात, चंपावत, पौड़ी गढ़वाल और ऊधम सिंह नगर में एक-एक मामला सामने आया है।

रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना के कुल 238 सक्रिय मरीज हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

अभी तक 56 लोग कोरोना की लड़ाई को जीत चुके हैं।

पंजाब के एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई थी।

तीनकोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।

हालांकि रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनकी मौत कोरोना संक्रमण के चलते नहीं हुई है।

कोरोना के 1120 नमूने आज जांच के लिये भेजे गये जिनमें से 943 मामलों में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है।

प्रदेश में कुल 16640 नमूनों में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है, 3023 नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी आनी है।

प्रदेश में सक्रिय कोरोना मरीजों की जनपदवार स्थिति इस प्रकार है- अल्मोड़ा-12, बागेश्वर-छह, चमोली-चार, चंपावत-आठ, देहरादून-69, हरिद्वार-14, नैनीताल 117, पौड़ी गढ़वाल-सात, पिथौरागढ़-दो, रूद्रप्रयाग-तीन, टिहरी गढ़वाल-नौ, ऊधमसिंह नगर-35 और उत्तरकाशी-10 तथा दो मामले निजी लैबों से भी आये हैं।

Loading...

Check Also

अंतरिम बजट में रेलवे को दो लाख बावन हजार करोड़ का बजट, धन्यवाद मोदी जी : रेल मंत्री वैष्णव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / लखनऊ : गुरुवार 01 फरवरी को संसद में ...