Breaking News

रोहिणी में सरेआम फायरिंग से मचा हड़कंप, बदमाशों ने सड़क पर दौड़ाकर युवक को मारी गोली

दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-11 में शुक्रवार को सरेआम फायरिंग से हड़कंप मच गया. मामला शाम करीब 6 बजे का है. दिल्ली के खेड़ा खुर्द गांव का रहने वाला मनीष अपने साथियों के साथ एसेंट कार में सवार होकर कहीं जा रहा था. जब उसकी कार सेक्टर 11 की तरफ से गुजर रही थी, ठीक उसी समय एक स्विफ्ट कार ने ओवरटेक किया और उसकी कार के सामने लाकर रोक दी. मनीष को अपनी कार रोकनी पड़ी. इसके पहले कि मनीष और उसके दोस्त कुछ समझ पाते, सामने की कार से पिस्टल से लैस चार लोग निकले और सभी ने मनीष को टारगेट करके गोली चलानी शुरू कर दी. खतरा भांपते ही मनीष कार से उतर कर भागने लगा. लेकिन बदमाशों ने सड़क पर दौड़ाकर उसको 4 गोलियां मार दीं.चश्मदीदों के मुताबिक बदमाशों ने करीब 10 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाईं. मनीष को चार गोली मारने के बाद बदमाश मौके से भाग गए. इसके बाद दोस्तों ने पुलिस को फोन किया और तुरंत मनीष को पास के अस्पताल ले गए, जहां से उसे शालीमार बाग के फोर्टिस अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल मनीष की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस इसे आपसी रंजिश का मामला मान रही है. जिस जगह पर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया और गोलियां चलाईं, वहीं पास में छोटे बच्चे खेल रहे थे और आम लोग भी मौजूद थे. लेकिन गनीमत रही कि बदमाशों की गोली किसी और को नहीं लगी. इस वारदात ने एक बार फिर से साफ कर दिया है कि दिल्ली की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है. क्योंकि बदमाशों ने न सिर्फ सरेआम पुलिस को चुनौती देते हुए गोलियां चलाईं बल्कि इसके बाद वो आराम से फरार भी हो गए और पुलिस को उनका सुराग तक नहीं मिल सका है.

Loading...

Check Also

एमओबीसी-246 के सफ़ल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर में परेड आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-246 के सफल समापन पर ...