Breaking News

World Cup 2019: द्रविड़ ने कहा-पिछले साल की परिस्थितियों के आधार पर लाभ की स्थिति में है टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रह चुके राहुल द्रविड़ का मानना है कि विकेट लेने वाले गेंदबाजों की मौजूदगी से भारत को वर्ल्‍डकप में बीच के ओवरों में मदद मिलेगी. 30 मई से इंग्‍लैंड और वेल्‍स में आयोजित होने वाले वर्ल्‍डकप-2019 में मेजबान इंग्‍लैंड के अलावा भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. अपनी मजबूर डिफेंस के कारण भारतीय टीम की ‘वॉल’ का संबोधन हासिल करने वाले द्रविड़ ने कहा, ‘पिछले साल के भारत ए के साथ इंग्लैंड दौरे की परिस्थितियों के अनुभव के आधार पर मुझे लगता है कि इस वर्ल्‍डकपमें बड़े स्कोर बनेंगे.

बड़े स्कोर वाले वर्ल्‍डकप में बीच के ओवरों में विकेट लेने वाले गेंदबाजों की मौजूदगी महत्वपूर्ण होगी. उन्‍होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत इस लिहाज से भाग्यशाली है. ‘गौरतलब है कि बीच के ओवरों में सामान्‍यत: स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और हरफनमौला हार्दिक पंड्या भारत की ओर से गेंदबाजी करते हैं. कुलदीप और चहल को टीम के स्‍ट्राइक बॉलरों में शुमार किया जाता है. द्रविड़ ने इसके साथ ही कहा कि लगतार अपने खेल को बेहतर बनाते रहने की ललक विराट कोहली को अन्‍य खिलाड़ि‍यों से पूरी तरह अलग रखती है.

उन्‍होंने कहा कि हर टीम से कुछ न कुछ सीखने की लगन के कारण विराट कोहली को बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद मिली है. उन्‍होंने कहा कि विराट ने ऐसे मानक स्‍थापित कर रहे हैं जो हम सोचते थे कि हासिल करना ही मुश्किल है. सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में 49 शतक बनाए. लोग सोचते थे कि इस रिकॉर्ड को हासिल करने में बहुत लंबा समय लगेगा. यह कभी हासिल भी किया सकेगा या नहीं लेकिन देखिए विराट इस उपलब्धि की बराबरी से कितना करीब पहुंच गए हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी की भी द्रविड़ ने सराहना की. उन्‍होंने कहा कि धोनी बड़े मैचों के प्‍लेयर हैं. वर्ल्‍डकप में भारतीय टीम को अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. 30 मई से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत सहित दुनिया की 10 टीमें हिस्‍सा ले रही हैं.

Loading...

Check Also

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय ...