Breaking News

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना: अवैध पाकिस्तानी और बांग्लादेशी की जानकारी दो और पाओ 5000 रुपये का ईनाम

राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने औरंगाबाद में पोस्टर लगाए है, जिसमें अवैध पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों के बारे में जानकारी देने वाले मुखबिरों को 5,000 रुपये का ईनाम दिया जाएगा। आपको बता दें कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कुछ दिनों पहले कहा था कि न तो बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों के प्रति उनकी नीति बदली है और न ही उनकी पार्टी का झंडा बदला है।

ठाकरे ने दावा किया कि राज्य सरकार ने बांग्लादेशियों द्वारा चलाये जा रहे रिक्शों और टैक्सियों को हटवाया जब उनकी पार्टी ने यह मुद्दा उठाया। शिवसेना पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि अन्य अपनी नीतियां बदलकर सत्ता में पहुंचे हैं।

 

जब उनसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा एलगार परिषद प्रकरण की जा रही जांच और इसे लेकर राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के बीच टकराव के बारे में पूछे जाने पर ठाकरे ने कहा था कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कौन सी एजेंसी जांच करती है, बस जांच परिणति तक पहुंचनी चाहिए। हम देखते हैं कि कई जांचें शुरू होती हैं लेकिन वे कभी खत्म नहीं होती हैं।

Loading...

Check Also

उत्तर प्रदेश में हमारा इंडिया गठबंधन 50 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहा है : राहुल गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष

लिख के ले लो.. नरेंद्र मोदी 4 जून 2024 को प्रधानमंत्री नही रहेगें , जनता ...