Breaking News

बरसात को तरस रहे लोग, जानें कब होगी बारिश

496976306

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए लोग तरस गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में तीन जिलों में ही छिटपुट बारिश हुई हैं। बारिश न होने की वजह से लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा।

अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में मॉनसून तो एक्टिव है, लेकिन उसकी मूवमेंट दूसरी दिशा से है, जिसकी वजह से जैसी बारिश इस समय होनी चाहिए वह नहीं हो पा रही। अमूमन इस वक्त तक अच्छी बारिश देखने को मिलती है, लेकिन मॉनसून के मध्य क्षेत्र से होकर गुजरने की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि 9-10 जुलाई तक अच्छी बरसात हो सकती है।

झांसी में 12 मिलीमीटर, मेरठ में नौ मिली मीटर और वाराणसी में सिर्फ बूंदाबांदी हुई। जबकि मिर्जापुर में मंगलवार आकाशीय बिजली से एक किशोरी के साथ-साथ तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे झुलस गए।

Loading...

Check Also

पहले चरण की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों के रुझान एवं कम प्रतिशत से सीएम योगी परेशान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, सहारनपुर : कल पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ ...