Breaking News

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, 44000 के नीचे आया सेंसेक्स

शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुला। गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 277.81 अंकों की गिरावट के साथ  43,902.24  के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ की।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स  अंक टूटकर  के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं 12,839 के स्तर पर खुलने वाला निफ्टी शुरुआती कारोबार में 81 अंक फिसल कर 12857 के स्तर पर आ गया। 

एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच विदेशी कोषों के प्रवाह से बुधवार को सेंसेक्स 227 अंक चढ़कर पहली बार 44,000 अंक के पार निकल गया। वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली से भी बाजार धारणा मजबूत हुई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 44,215 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया। अंत में सेंसेक्स 227 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,180 अंक के नए उच्चस्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक 10 प्रतिशत चढ़ गया।

Loading...

Check Also

किसानों की आय बढ़ाने में कृषि पर्यटन का हो सकता बहुत बड़ा योगदान : देवेश चतुर्वेदी

उत्तर प्रदेश पर्यटन की ओर से कृषि पर्यटन दिवस पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ...