Breaking News

कानपुर मेट्रोः और भी तेज़ होगी निर्माण की गति

राहुल यादव, कानपुर।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि . ( यूपीएमआरसी ) के प्रबंध निदेशक  कुमार केशव ने आज कानपुर मेट्रो के प्रयॉरिटी कॉरिडोर के सिविल निर्माण कार्य की समीक्षा कर ज़रूरी दिशा – निर्देश दिए । केशव ने मोतीझील से अपने दौरे की शुरुआत की और आईआईटी , कानपुर तक सभी 9 स्टेशनों पर सिविल निर्माण की प्रगति का जायजा लिया । केशव ने कहा कि शहरवासियों की सुविधा पर पूरा ध्यान दिया जाए और साइट पर जैसे – जैसे पाइल्स और पाइल कैप्स का काम पूरा होता जाए , वैसे – वैसे सड़क पर लगी बैरिकेडिंग को संकरा करते चलें ; इससे सड़कों पर वाहनों के लिए जगह बढ़ जाएगी । कानपुर मेट्रो के सिविल निर्माण की तेज़ गति पर संतुष्टि जताते हुए कहा, यूपी मेट्रो की टीम प्रयॉरिटी कॉरिडोर पर काम करते हुए छोटे – छोटे लक्ष्य निर्धारित कर रही है और उन्हें पूरा करते हुए तेज़ी के साथ आगे बढ़ रही है । हमारी नज़र उन उपलब्धियों पर नहीं है , जो हमने इतने कम समय में हासिल कीं , बल्कि हमारा पूरा ध्यान उन लक्ष्यों पर है , जो हमें पूरे करने हैं । प्रयॉरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो परिचालन के लिए विभिन्न तकनीकी सिस्टम्स लगाए जाने हैं । एकबार इन सिस्टम्स की तकनीक के निर्धारण और इनकी कमिशनिंग के बाद , आईआईटी से नौबस्ता के बीच बनने वाले कॉरिडोर -1 और कृषि विश्वविद्यालय से लेकर बर्रा -8 तक बनने वाले कॉरिडोर -2 के काम की रफ़्तार और भी तेज़ हो सकेगी । कानपुर में काम की गति अभी और भी तेज़ होगी और यूपी मेट्रो निर्धारित समय – सीमा के अंदर ही परियोजना को पूरा करेगा । साथ ही , लखनऊ की तरह कानपुर में भी मेट्रो परियोजना के तैयार होने के बाद कॉरिडोर के आस – पास के इलाकों में इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर और समृद्ध होगा ।  प्रबंध निदेशक लखनपुर स्थित कास्टिंग यार्ड पहुंचे , जहां पर उन्होंने लेबर कॉलोनी में श्रमिकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और पौधारोपण भी किया । केशव ने पॉलिटेक्निक परिसर में बन रहे मेट्रो डिपो का निरीक्षण किया ।

Loading...

Check Also

मतदान प्रतिशत के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी एवं वेबसाइट पर डालने में देरी क्यों : सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एसोसिएशन फॉर ...