Breaking News

Women’s World Cup : इंग्लैंड को लगातार तीन हार के बाद नसीब हुई जीत, भारत को चार विकेट से हराया

माउंट मोनगानुई। बल्लेबाजी में लचर प्रदर्शन का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा, जबकि गत चैंपियन इंग्लैंड ने बुधवार को यहां चार विकेट की जीत के साथ आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार रखी। गत चैंपियन इंग्लैंड के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था। जिसने इससे पहले अपने तीनों लीग मुकाबले गंवाए थे। टीम अंक तालिका में सातवें से छठे स्थान पर पहुंच गई है।

भारत ने चार मुकाबलों में से दो में जीत दर्ज की है जबकि इतने ही मैच गंवाए है, जिससे टीम तीसरे स्थान पर है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 36.2 ओवर में सिर्फ 134 रन पर ढेर हो गई। स्मृति मंधाना 35 रन के साथ शीर्ष स्कोरर रही जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने 33 रन का योगदान दिया।

इंग्लैंड की ओर से चार्ली डीन ने 23 रन देकर चार जबकि आन्या श्रुबसोल ने 20 रन देकर दो विकेट चटकाए। चार बार के चैंपियन इंग्लैंड ने इसके जवाब में कुछ विषम पलों का सामना करने के बावजूद कप्तान हीथर नाइट की नाबाद 53 रन की पारी की बदौलत 31.2 ओवर में छह विकेट पर 136 रन बनाकर जीत दर्ज की। तेज गेंदबाज मेघना सिंह ने 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

Loading...

Check Also

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय ...