Breaking News

रुधौली नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार : सफाईकर्मी की नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म और गर्भपात कराने का है आरोप

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बस्ती : रुधौली पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में वांछित नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद को गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर की सूचना पर छावनी थाना गेट के पास हाइवे से गिरफ्तारी की गई है।

धौली थाना क्षेत्र के केवटहिया वार्ड नं. 15 शहीद कीर्तीकर नगर निवासी नगर पंचायत अध्यक्ष रुधौली धीरसेन निषाद पर 35 वर्षीय एक दलित महिला ने दुष्कर्म और दवा खिलाकर गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। रुधौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का आरोप है कि नगर पंचायत रुधौली के चेयरमैन धीरसेन निषाद ने उसे नगर पंचायत में सफाई कर्मी की नौकरी देने के नाम पर उसके साथ बलात्कार किया। महिला ने लगाया शारीरिक शोषण और गर्भपात कराने का आरोप !

लगातार उसका शारीरिक शोषण करते रहे। जब उसे गर्भ ठहर गया तो धोखे से अपने एक करीबी माया पाठक के हाथ से दवा भिजवाकर उसे जबरदस्ती खिलवा दी। जिससे उसका गर्भपात हो गया। मामले में तहरीर के आधार पर रुधौली पुलिस ने आरोपी नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके करीबी पर दुष्कर्म, साजिश में शामिल होने और एससीएसटी एक्ट की धारा में मुकदमा चार दिन पूर्व मुकदमा दर्ज किया था।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार !

पीड़िता का पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद से गिरफ्तारी के लिए पुलिस नगर पंचायत अध्यक्ष की तलाश कर रही थी। एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि रेप, साजिश, एससीएसटी एक्ट की धारा में वांछित धीरसेन निषाद की गिरफ्तारी छावनी थाना गेट के सामने हाइवे से की गई है। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उसे न्यायालय के लिए रवाना किया गया है ।

Loading...

Check Also

रंगसाड़ी द्वारा साड़ी प्रीमियर लीग सीजन -1 आयोजित

सुशी सक्सेना, नोएडा : रंगसाड़ी की ओर से साड़ी प्रीमियर लीग का पहला संस्करण जो ...