Breaking News

J-K: तेज हवाओं की वजह से लिद्दर नदी में पलटी नाव, गाइड ने खुद जान देकर बचाईं 5 जिंदगियां, राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किया मुआवजे का ऐलान

जम्मू-कश्मीर: कश्मीरियत की मिसाल पेश करते हुए एक पर्यटक गाइड ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के प्रसिद्ध पहलगाम रिसोर्ट में लिद्दर नदी से पश्चिम बंगाल के दो पर्यटक सहित पांच लोगों को बचाने के लिए जान दे दी. इस मामले में अब राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मुआवजे का ऐलान किया है. पर्यटकों की नौका लिद्दर नदी में अचानक तेज हवाओं के झोंके में फंसने के बाद मावुरा के समीप पलट गई. पंजीकृत पेशेवर राफ्टर रउफ अहमद डार ने अपनी जान की परवाह न करते हुए नदी में छलांग लगा दी. श्रीनगर से 96 किलोमीटर दूर पहलगाम में शुक्रवार शाम को जब यह घटना हुई उस समय नौका में तीन स्थानीय लोग और पश्चिम बंगाल का एक दंपति सवार था. प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से अधिकारियों ने बताया कि पर्यटक गाइड के तौर पर दंपति के साथ मौजूद डार ने देखा कि वे लोग नदी में डूब रहे हैं तो उसने बिना समय गंवाए नदी में छलांग लगा दी और उन्हें बचा लिया. उन्होंने बताया कि इसके बाद तुरंत बाद खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया गया और राज्य आपदा त्वरित बल की टीमों ने पुलिस तथा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर खोज अभियान चलाया. शुक्रवार देर रात तक तलाश जारी रहा लेकिन अंधेरे के कारण अभियान रोकना पड़ा. उन्होंने बताया कि बहादुर पर्यटक गाइड का शव भवानी पुल के पास शनिवार सुबह बरामद किया गया और औपचारिकताओं के बाद उसके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया. गाइड के परिजनों की मदद करने के लिए जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने 5 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पहलगाम में लिद्दर नदी में कूद कर पांच पर्यटकों की बचाने, और उसके लिए अपनी जान कुर्बान कर देने वाले टूरिस्ट गाइड रऊफ अहमद डार की बहादुरी को सलाम किया और उनके परिजन को पांच लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया.

Loading...

Check Also

लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा सरकार के खिलाफ वोट कर रही है : अखिलेश यादव

राहुल यादव, लखनऊ / आगरा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा ...