Breaking News

IPL 2019 CSK vs KXIP: मैच से पहले CSK को बड़ा झटका, ड्वेन ब्रावो का खेलना संदिग्ध

आईपीएल 2019 के 18वें मैच में शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर उतरने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को एक बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल टीम के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का इस मैच में खेलना संदिग्ध लग रहा है। सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने पुष्टि की थी कि ब्रावो हैमस्ट्रिंग की चोट से पीड़ित हैं। बाद में सीएसके के सीईओ के.एस. विश्वनाथन ने इस पर एक अपडेट दिया और कहा कि उनके स्कैन के परिणाम शुक्रवार को आयेंगे। उन्होंने कहा कि ब्रावो स्कैन से गुजरेंगे और परिणाम शुक्रवार शाम तक ही पता चल पाएंगे।

तभी हमें उनकी चोट के बारे में स्पष्ट पता चल पाएगा। बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीएसके के पिछले मैच के दौरान ब्रावो को चोट लगी थी। वह मैच के दौरान भी संघर्ष करते दिख रहे थे। उनकी अनुपस्थिति में स्कॉट कुगलेइजन को टीम में शामिल किया जा सकता है। बताते चले कि चेन्नई सुपर किंग्स वर्तमान में चार मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। वे मुंबई इंडियंस से हारने के बावजूद शीर्ष पर थे लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स को हराकर उन्हें पीछे छोड़ दिया।

Loading...

Check Also

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय ...