Breaking News

IPL के फाइनल में कौन दिखाएगा दम? ये 5 खिलाड़ी कभी भी पलट सकते हैं मैच

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के फाइनल मुकाबले में 29 मई (रविवार) को गुजरात टाइटन्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होना है। फाइनल मैच रात 8.00 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम , अहमदाबादमें खेला जाएगा। राजस्थान टीम आईपीएल के पहले यानी 2008 सीजन में चैम्पियन रही थी। ऐसे में यदि आज वह जीतती है, तो यह उसका दूसरा खिताब होगा।

जबकि गुजरात अपने पहले ही सीजन में फाइनल खेलने उतरेगी। इस मैच में पांच ऐसे खिलाड़ी (दोनों टीम से) उतरेंगे, जो ताबड़तोड़ अंदाज में मैच का रुख बदल सकते हैं। इन पांच में से दो खिलाड़ी राजस्थान टीम के ओपनर जोस बटलर और स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं। इनके अलावा गुजरात टीम में तीन खिलाड़ी हैं, जो कभी भी बाजी पलट सकते हैं। यह खिलाड़ी डेविड मिलर, राहुल तेवतिया और ऋद्धिमान साहा हैं।

जोस बटलर
राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। बटलर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं और 800 से ज्यादा रन बनाने वाले आईपीएल इतिहास के तीसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं। बटलर ने अब तक सीजन में 4 शतक जमाए हैं। क्वालिफायर-2 में बटलर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक जमाया था और टीम को जीत दिलाई थी।

युजवेंद्र चहल
राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल के लिए यह सीजन शानदार रहा है, जो आईपीएल फाइनल में कभी भी ताबड़तोड़ विकेट लेकर गेम को पलट सकते हैं। चहल ने इस सीजन में अब तक 26 विकेट लिए हैं और वह पर्पल कैप की रेस में भी संयुक्त रूप से पहले नंबर पर बने हुए हैं। चहल 1-1 बार पांच और चार विकेट भी ले चुके हैं।

डेविड मिलर
गुजरात टीम के लिए मिडिल ऑर्डर बैटर डेविड मिलर शानदार गेमचेंजर साबित हुए हैं। साउथ अफ्रीका के इस प्लेयर ने पिछल मैच क्वालिफायर-1 खेला था, जिसमें राजस्थान के ही प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल पर लगातार तीन छक्के लगाकर मैच जिताया था। मिलर ने 38 बॉल पर 68 रन जड़े थे। इस दौरान 5 छक्के लगाए थे। मिलर ने टीम के लिए इस सीजन में 15 मैच में दूसरे सबसे ज्यादा 449 रन बनाए हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा
राजस्थान टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी इस सीजन में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे हैं। उन्होंने कई अहम मौकों पर किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट निकाले और टीम को जीत दिलाई है। उन्होंने पिछला मैच क्वालिफायर-2 खेला था, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 22 रन देकर 3 विकेट झटके और टीम को जीत दिलाई थी। इससे पहले लखनऊ टीम के खिलाफ 2 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी।

राहुल तेवतिया
स्पिन ऑलराउंडर राहुल तेवतिया गुजरात टीम के अहम खिलाड़ी हैं। वह बॉल के साथ बल्ले से भी कमाल दिखाते नजर आए हैं। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तेवतिया ने कई मौकों पर गेम चेंजर की भूमिका निभाई है। आरसीबी के खिलाफ 25 बॉल पर नाबाद 43 रन और हैदराबाद के खिलाफ 21 बॉल पर नाबाद 40 रन की पारी खेलकर मैच ही बदल दिया था। दोनों मैच तेवतिया ने अपने दम पर जिताए थे।

राजस्थान रॉयल्स की टीम
बल्लेबाज/विकेटकीपर- संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, आर. वेन डेर डुसेन
ऑलराउंडर- रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, अनुनय सिंह, शुभम गढ़वाल, जिमी नीशाम
गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेड मैकॉय, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, नाथन कूल्टर-नाइल, डेरिल मिचेल

गुजरात टाइटन्स की टीम
बल्लेबाज/विकेटकीपर- शुभमन गिल, रहमानुल्लाह गुरबाज, अभिनव सदरंगानी, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड
ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, राहुल तेवतिया, डोमिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकंडे, गुरकीरत सिंह मान, साई सुदर्शन
गेंदबाज- मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, नूर अहमद, आर साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, वरुण आरोन

 
Loading...

Check Also

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय ...