Breaking News

IPL: अद्भुत-अविश्वसनीय-अकल्पनीय धोनी, आखिरी ओवर में 26 रन जुटाने के लिए दिखाया धड़कनें बढ़ाने वाला थ्रिल, हर कोई ‘वाह-वाह’ कर उठा

वर्ल्ड कप से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने अपने बल्ले का मुंह खोल दिया है. रविवार रात बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 37 साल के धोनी का खेल देख हर कोई ‘वाह-वाह’ कर उठा. अपनी टीम के लिए माही का प्रयास अद्भुत-अविश्वसनीय-अकल्पनीय माना जाएगा. उन्होंने आखिरी ओवर में 26 रन जुटाने के लिए उमेश यादव की गेंदों पर इतने ताबड़तोड़ प्रहार किए कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का यह तेज गेंदबाज बीती रात सो नहीं सका होगा. धोनी की सदाबहार अंदाज में खेली गई नाबाद 84 रनों की पारी के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम आखिरी गेंद पर चूक गई,

जिससे विराट कोहली की बेंगलुरु टीम मौजूदा आईपीएल के 39वें मैच में एक रन से बेशकीमती करीबी जीत दर्ज करने में सफल रही. चेन्नई की यह दस मैचों में तीसरी हार है, जबकि RCB की इतने ही मैचों में तीसरी जीत है. चेन्नई अब भी शीर्ष पर और बेंगलुरु सबसे निचले पायदान पर है. धोनी ने अपनी 48 गेंदों की पारी में 5 चौके और 7 छक्के लगाए. उन्होंने ऐसे समय क्रीज पर कदम रखा, जब चेन्नई की टीम छठे ओवर में चार विकेट पर 28 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी. धोनी ने इसके बाद अपने दम पर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. चेन्नई को आखिरी ओवर में 26 रनों की जरूरत थी. धोनी ने उमेश यादव की पहली पांच गेंदों पर (4, 6, 6, 2, 6) पहले चौका, फिर दो छक्के, दो रन और फिर एक छक्का लगाया, लेकिन उनके आखिरी गेंद पर चूकने से बेंगलुरु की आईपीएल में उम्मीदें बनी रहीं. उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी के चार मैच बेहतर नेटरनरेट के साथ जीतने ही होंगे.

धोनी IPL में 4000 रन पूरे करने वाले पहले कप्तान
इसके साथ ही धोनी ने कीर्तिमानों की झड़ी लगा दी. आईपीएल में धोनी 4000 रन पूरे करने वाले पहले कप्तान बन गए. उन्होंने अब तक 168 मैचों में 4039 रन बनाए हैं. विराट कोहली कप्तान के तौर पर 106 मैचों में 3933 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं. मौजूदा आईपीएल में धोनी के बल्ले से अब तक 9 मैचों की 7 पारियों में 104.66 की औसत से 314 रन बने हैं. धोनी का यही फॉर्म जारी रहा, तो 30 मई से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में भारत को मजबूती देने में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

Loading...

Check Also

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय ...