Breaking News

IND vs SA : कप्तानी डेब्यू में ऋषभ पंत हुए फेल, ईशान किशन बोले- टीम में जब भी मौका मिलेगा, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दूंगा

नई दिल्ली। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुरुवार को हुए टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के 211 रन के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर जीत हासिल की। अफ्रीका ने भले ही यह मैच पांच गेंदे रहते जीत लिया हो, मगर भारतीय टीम ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसमें सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन ने 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 76(48) रन बनाए।

मैच के बाद जब ईशान किशन से सवाल किया गया कि क्या वह रोहित शर्मा और केएल राहुल की वापसी के बाद खुद को टीम में देखते हैं, तो उन्होंने कहा कि यह फ़ैसला टीम प्रबंधन के ऊपर है और उन्हें जब भी मौका मिलेगा, वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे। ईशान ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मेरा मानना है कि वे (राहुल और रोहित) विश्व-स्तरीय खिलाड़ी हैं और उनके होते हुए मैं टीम में जगह नहीं मांगूंगा। यहां मेरा काम है कि मैं प्रैक्टिस सेशन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दूं। जब भी मौका मिले अपने आप को साबित करूं, टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन दूं। मेरा ध्यान उस ओर ज़्यादा रहता है।”

उन्होंने कहा, “उन्होंने (राहुल और रोहित) टीम के लिए इतना कुछ किया है। उन्होंने टीम के लिए इतने रन बनाए हैं, मैं यह नहीं कह सकता कि उन्हें बैठाकर मुझे मौका दिया जाए। मैं अपना काम करता रहूंगा। यह चयनकर्ताओं या कोचों पर निर्भर है कि वे क्या सोचते हैं, लेकिन मेरा काम है कि जब भी मुझे मौका मिले, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूं।”

उल्लेखनीय है कि रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम दिया गया है, जबकि केएल राहुल दाईं ग्रोइन में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। राहुल को इस सीरीज के लिए कप्तान चुना गया था और उनके बाहर होने पर यह जिम्मेदारी ऋषभ पंत को सौंपी गई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को भारत लगातार 13 टी20 मैच जीतने का विश्व रिकॉर्ड बनाने का सपना लेकर उतरा था, लेकिन हार के साथ भारत का सपना टूट गया।

कप्तानी डेब्यू में ऋषभ पंत हुए फेल, गेंदबाजी में भी कमजोर साबित हुई टीम इंडिया
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए इंटरनेशल क्रिकेट में बतौर कप्तान आगाज कुछ खास नहीं रहा है। वहीं भारतीय टीम की गेंदबाजी काफी कमजोर साबित हुई। पहले टी20 मैच में हार के साथ ही ऋषभ पंत ने एक अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। पंत टी20 इंटरनेशल में बतौर कप्तान डेब्यू मैच हारने वाले महज दूसरे भारतीय कप्तान हैं। इससे पहले विराट कोहली ने ही टी20 में बतौर कप्तान डेब्यू पर पहला मुकाबला गंवाया था। कोहली की कप्तानी में 2017 में कानपुर टी20 मैच में भारत को इंग्लैंड ने सात विकेट से हरा दिया था। ऋषभ पंत टी20 में कप्तानी करने वाले आठवें भारतीय कप्तान हैं।

Loading...

Check Also

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय ...