Breaking News

IND vs AUS 2nd ODI: दूसरे वनडे के लिए ये है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया को तीन मैचों की श्रृंखला के पहले एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया से 34 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में रोहित शर्मा और एमएस धोनी को छोड़कर बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। हालांकि इस हार को पीछे छोड़ते हुए भारतीय टीम का ध्यान अब श्रृंखला के दूसरे मैच पर है। जो 15 जनवरी (मंगलवार) को खेला जाना है। जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारतीय गेंदबाजी कुछ कमजोर हुई है, क्योकि क्योंकि पहले वनडे में आखिरी 10 ओवरों में गेंदबाजो ने 93 रन लुटा दिए थे। इसके अलावा मध्य-क्रम की असफलता भी भारत के लिए चिंता का सबक बना हुआ है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है की टीम प्रबंधन दूसरे वनडे के लिए टीम में कुछ बदलाव कर सकता है। दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
सलामी बल्लेबाज (शिखर धवन, रोहित शर्मा)
यह तो तय है कि शिखर धवन और रोहित शर्मा विश्व कप 2019 में सलामी जोड़ी के तौर पर पहली पसंद हैं। इसलिए उन्हें टूर्नामेंट की तैयारी के लिए अधिक मैच में मौका देना महत्वपूर्ण है। शिखर धवन श्रृंखला के पहले मैच में नहीं चल पाए थे। बाएं हाथ के खिलाड़ी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। दूसरे मैच में धवन अच्छी पारी खेलने के लिए उत्सुक होंगे।वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने श्रृंखला के पहले मैच में ही सलामी बल्लेबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया में अपना पांचवां शतक बनाया। हालांकि इनमें से चार जो ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ आए उन सभी में टीम को हार मिली है। वह अगले मैच में इन चीजों को भूलकर टीम की जीत में योगदान देना चाहेंगे।
मध्य क्रम (विराट कोहली, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक)
विराट कोहली को एक अंकों के स्कोर पर आउट करने में विपक्षी टीम को 482 दिन लग गए। वह दुर्भाग्यशाली रहे और जल्दी ही पवेलियन लौट गए थे हालांकि अगले मैच में कोहली गलतियों को सुधारना चाहेंगे। टीम के लिए बल्ले से भारतीय कप्तान का योगदान महत्वपूर्ण होगा। चौथे नंबर पर एमएस धोनी की बल्लेबाजी को लेकर भी चर्चा हुई है। लेकिन इसकी संभावना कम ही है। अंबाती रायडू फ़िलहाल उस स्थान पर बने रहेंगे।2018 में एक भी अर्धशतक नहीं लगाने वाले धोनी ने 2019 में अर्धशतक के साथ शुरुआत की है। लेकिन इस दौरान उन्होंने बेहद धीमे बल्लेबाजी की जिसके बाद उसकी आलोचना भी हुई। विकेटकीपर-बल्लेबाज एडिलेड में इस गलती को सुधारकर स्ट्राइक रोटेट करने पर काम करेंगे। पहले मैच में फ्लॉप होने के बाद भी ऐसी कम संभावना है कि दिनेश कार्तिक की जगह केदार जाधव को मौका मिले। धोनी जिस तरह के हिटर थे, वैसा नहीं कर पाने के कारण खेल खत्म करने का जिम्मा अब दिनेश कार्तिक पर होगा।
ऑलराउंडर (रवींद्र जडेजा)
रविन्द्र जडेजा और विजय शंकर ऑलराउंडर की भूमिका के लिए टीम के पास दो विकल्प उपलब्ध हैं। हालांकि इसकी अधिक संभावना है कि जडेजा अपने स्थान पर बने रहेंगे। टीम प्रबंधन विजय को खिलाने का रिस्क ले सकते हैं क्योंकि वह दूसरे एकदिवसीय मैच से ठीक पहले टीम में शामिल हुए हैं और उन्हें ज्यादा तैयारी का समय नहीं मिला। पहले मैच में जडेजा ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। इस मैच में उन्होंने सिर्फ एक विकेट लिया और पहले 8 रन बनाए थे।
गेंदबाज (भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज)
भुवनेश्वर कुमार सीरीज के पहले मैच में बेअसर दिखे। तेज गेंदबाज ने कुछ समय से क्रिकेट नहीं खेला है और अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से पहले उसे मैदान पर कुछ समय बिताने की जरूरत है। मोहम्मद शमी भुवनेश्वर के साथ तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। हालांकि शमी पिछले मैच में विकेट लेने में कामयाब नहीं रहे थे, लेकिन उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की थी। गेंदबाजी विभाग में एक बदलाव की उम्मीद है। ख़लील अहमद जो पहले वनडे में अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे, उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में लिया जा सकता है। सिराज को जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया है और पिछले कुछ घरेलू मैचों में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की है। जडेजा के अलावा कुलदीप यादव मुख्य स्पिनर होंगे। तीन स्पिनर के साथ उतरने की संभावना बहुत कम है। अगर ऐसा होता है तब युजवेंद्र चहल को खेलने का मौका मिल सकता है।

Loading...

Check Also

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय ...