Breaking News

CHSE Odisha Result 2019: आज जारी हो सकते हैं रिजल्ट, इस तरह से करें चेक

CHSE Odisha 12th result (plus 2 result): काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE Odisha) की ओर से 31 मई को 12वीं (plus 2 Result) के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि ओडिशा 12वीं बोर्ड के तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के परिणाम जारी किए जाएंगे. जिन छात्र-छात्राओं ने यह परीक्षा दी है वे ओडिशा बोर्ड की आध‍िकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल 12वीं बोर्ड (plus 2 board result) परीक्षा में 8 लाख से अध‍िक स्टूडेंट्स शामिल थे. 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च तक हुई थी. पिछले साल 19 मई को 12वीं के साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट और 9 जून को आर्ट्स व कॉमर्स के रिजल्ट जारी किए गए थे. बता दें के 23 मई 2019 को ओडिशा बोर्ड के 10वीं के नतीजे घोष‍ित किए गए थे. परीक्षा में 70.78 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1 – सबसे पहले ओडिशा बोर्ड के आध‍िकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2 – ओडिशा क्लास 12 रिजल्ट लिंक पर क्ल‍िक करें.
स्टेप 3 – नए विंडो पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
स्टेप 4 – मांगी गई जानकारियां भरें.
स्टेप 5 – रिजल्ट डाउनलोड करें.
स्टेप 6 – रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें और इसे भविष्य के लिए सेव कर लें.

Loading...

Check Also

बिट्स पिलानी में राकेश वर्मा कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला रखी गई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता और इनोवेशन के लिए मशहूर, बिट्स पिलानी ...