Breaking News

4 दिन में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी ऋतिक टाइगर की वॉर, जाने अब तक का कुल कलेक्शन

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म श्वॉरश् ने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स आफिस पर धमाल मचाया हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को 20 करोड़ के नेट प्लस के साथ एक ओर रिकार्ड बनाया। तीसरे दिन फिल्म का क्लेक्शन 21 करोड़ से 21.50 तक का होगा, जो भले ही दूसरे दिन के मुकाबले कम है। फिर भी महज तीन दिन में फिल्म ने रिकॉर्ड कलेक्शन लगभग 95 करोड़ रुपये जुटाए है। दुर्गा पूजा के मोके पर दक्षिण बंगाल और बिहार में इसकी अच्छी कलेक्शन हो रही है, लेकिन गुजरात में नवरात्रि के कारण इसकी इलेक्शन में थोड़ी कमी आ रही है।  वॉर 3800 से ऊपर हिंदी के अलावा इंग्लिश और तेलगू में भी स्क्रीन पर रिलीज हुई है और इस हफ्ते के अंत तक फिल्म के काफी अच्छा रिकार्ड बनाने की उम्मीद है। फिल्म की रिलीजिंग के चौथे दिन भी यह अच्छे कलेक्शन पर जा रही है और इसके दीवाली तक यूं ही बने रहने की उम्मीद है। सिद्धार्थ आनंद की वॉर में वानी कपूर और आशुतोष राणा के भी अहम भूमिका है। 7 देशों में शूट की गई फिल्म का प्लॉट एजेंट खालिद यानि टाइगर श्रॉफ के इर्द-गिर्द घूमता है जो कि फिल्म में विलेन कबीर को हराने के मिशन में लगा हुआ है। फ्ल्मि में ऋतिक रोशन कबीर के किरदार में नजर आ रहे है। फिल्म में इंटरनेशनल स्टंट डायरेक्टर पाउल जेनिंग्स और जैक रीचर द्वारा जॉ- ड्रापिंग एक्शन सीक्वेंस के दृश्य भी शामिल हैं।

Loading...

Check Also

कानपुर में हुआ दुबई 100 एक्सपो का शानदारआगाज़, दर्शकों ने देखी एक अनोखी शाम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कानपुर : सीबीट्स रियल एस्टेट, दुबई द्वारा आयोजित दुबई की रियल ...