Breaking News

24 घंटों के दौरान हुई वर्षा से बढ़ना शुरू हुआ यूपी की नदियों का जलस्तर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान हुई वर्षा से प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है। केन्द्रीय जल आयोग की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर, डलमऊ, रायबरेली, फाफामऊ, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर और बलिया में गंगा का जलस्तर जबकि कालागढ़, बिजनौर, मुरादाबाद और बरेली में रामगंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। बागपत, औरैया, कालपी ,जालौन, बांदा और प्रयागराज में यमुना जबकि सीतापुर, सुल्तानपुर और जौनपुर में गोमती का जलस्तर बढ़ रहा है। पलियाकलां,लखीमपुर में शारदा नदी खतरे के निशान पर बह रही है जबकि एल्गिन ब्रिज,बाराबंकी, अयोध्या और बलिया में घाघरा खतरे के निशान पर पहुंच चुकी है। बलरामपुर में राप्ती नदी खतरे के निशान पर पहुंच गई है। 

जबकि सिद्धार्थनगर और गोरखपुर में इसका जलस्तर बढ़ रहा है। गुरूवार को बलिया में 140.2 एमएम, बांदा में 143, जौनपुर में 220, लखनउ में 186, रायबरेली में 175 और गोण्डा में 183 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश का अनुमान लगाया है।  केन्द्रीय जल आयोग की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर, डलमऊ, रायबरेली, फाफामऊ, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर और बलिया में गंगा का जलस्तर जबकि कालागढ़, बिजनौर, मुरादाबाद और बरेली में रामगंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। बागपत, औरैया, कालपी ,जालौन, बांदा और प्रयागराज में यमुना जबकि सीतापुर, सुल्तानपुर और जौनपुर में गोमती का जलस्तर बढ़ रहा है।

Loading...

Check Also

लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा सरकार के खिलाफ वोट कर रही है : अखिलेश यादव

राहुल यादव, लखनऊ / आगरा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा ...