Breaking News

15 अगस्त को होगा बड़ा ऐलान

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा टीआरपी बटोरने वाले “चाचा -भतीजे “ की चली आ रही लम्बी लड़ाई से आजादी मिलने वाली है। पार्टी से जुड़े एक विश्वस्त पदाधिकारी के मुताबिक 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इटावा में एक जनसभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पार्टी के सभी बड़े पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं को भी निमंत्रण दिया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस जनसभा में शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव दोनों के सम्मिलित होने के संकेत मिल चुके हैं। जनसभा के मुख्य अतिथि सरंक्षक मुलायम सिंह यादव होंगें।

सर्व विदित है कि चाचा भतीजे की लड़ाई की बजह से ही समाजवादी पार्टी विधान सभा चुनाव में नहीं जीत सकी.यही नहीं इस खानदानी लड़ाई के चलते पार्टी के सीनियर नेता भी धीरे धीरे पार्टी छोड़ रहे हैं जिससे पार्टी कमजोर होने के साथ साथ अपने अस्तित्व को बचाने के लिए जूझ रही है। कई बार शिवपाल यादव सार्जनिक मंचों से नेता जी को अध्यक्ष पद सौपने की मंशा भी जाहिर कर चुके हैं लेकिन पार्टी में अब वही हो रहा है जो अखिलेश चाहते हैं। लेकिन एक बात जगजाहिर हो चुकी है कि अगर ये समाजवादी पारिवारिक कलह का अंत नहीं हुआ तो पार्टी का बजूद ही ख़त्म हो जायेगा। शायद यही बात अब चाचा -भतीजे को समझ में आ गयी और अन्तोगत्वा 15 अगस्त को पार्टी की ओर से बड़ा ऐलान होने की संभावना है ,जो पार्टी की भलाई के साथ साथ सबकी भलाई के लिए भी मुफीद होगा। जनसभा का आयोजन इटावाः में होगा जिसका आयोजन “मुलायमके लोग :संगठन कर रहा है.,

Loading...

Check Also

20 मई को लोकसभा चुनाव के मतदान में आप शिक्षकों की अत्यंत आवश्यकता है : पाठक

अम्बुज विराग : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संघ व प्राइवेट शिक्षक संघ की संयुक्त जनसभा ...