Breaking News

15 दिन के लिए टली पायलटों की हड़ताल, बकाया वेतन के देने के लिए जेट एयरवेज राजी

वेतन के लिए लड़ाई लड़ रहे जेट एयरवेज के पायलटों की हड़ताल कुछ दिनों के लिए टल गई है. पायलट संघ ने जेट एयरवेज के आश्वासन के बाद सामूहिक अवकाश पर जाने का अपना फैसला रविवार को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है. पायलटों का यह फैसला जेट एयरवेज द्वारा शनिवार को दिए गए आश्वासन के बाद आया है. जेट ने कहा है कि वह दिसंबर के बकाया वेतन का भुगतान जल्द ही करेगी. जेट एयरवेज ने पायलटों और विमान रखरखाव इंजीनियरों के एक वर्ग के सामूहिक अवकाश को टालने के लिए शनिवार को कहा कि वह कर्मचारियों को जल्द ही दिसंबर का बाकी वेतन का भुगतान करेगी. जेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि जल्द ही परिचालन को बहाल किया जाएगा और एयरलाइन के सुरक्षित भविष्य का निर्माण होगा. उन्होंने कहा, यह एक जटिल प्रक्रिया है और इसमें हमें उम्मीद से भी अधिक समय लग सकता है और हम आपकी सिर्फ दिसंबर 2018 का बाकी वेतन देने में सक्षम हैं.

हम मानते हैं कि आप सबको कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा है, लेकिन हम आप सबके इस त्याग की अहमियत को कम नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि, ‘हम जल्द ही अतिरिक्त फंडिंग के लिए काम कर रहे हैं और आपको बाकी वेतन के बारे में बताया जाएगा. जैसे ही फंड आएगा उसका भुगतान आपको किया जाएगा ,इससे पहले जेट एयरवेज पायलट यूनियन के सदस्यों ने असहयोग करने का आह्वान किया था. उनका कहना था कि उनके बकाये और कंपनी की समाधान योजना पर स्पष्टता नहीं होने पर 31 मार्च से वह विमान परिचालन से दूर रहेंगे. हालांकि एयरलाइन ने कहा कि उसके पास परिचालन के लिए पर्याप्त पायलट हैं. जेट एयरवेज पायलट संघ ने वेतन न मिलने के विरोध में सामूहिक अवकाश पर जाने का अपना फैसला रविवार को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया. पायलटों का यह फैसला जेट एयरवेज द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद आया.

जेट ने कहा है, कि वह दिसंबर के बकाया वेतन का भुगतान जल्द ही करेगी तथा इससे एयरवेज के परिचालन में खासा प्रभाव नहीं होगा. बता दें कि ईंधन के दाम में इजाफा और भारी प्रतिस्पर्धा के कारण जेट एयरवेज पिछले छह महीनों से नकदी संकट से जूझ रही है. कंपनी ने इस संकट से उबरने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से विचार-विमर्श कर एक योजना बनाई थी. कंपनी ने पट्टेदारों, हवाई अड्डा संचालकों और तेल कंपनियों को भुगतान करने में भी देरी की है. कंपनी के वर्क फोर्स के हिस्से को भुगतान करने और कंपनी के संचालन को बनाए रखने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इससे पहले जेट एयरवेज के अधिकांश पायलटों ने कहा कि उनके बकाये के भुगतान को लेकर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की ओर से आश्वासन मिलने पर ही उनका सामूहिक अवकाश पर जाने का फैसला टल सकता है.

एक वरिष्ठ पायलट ने बताया, ‘हमें एसबीआई की अगुवाई में नए प्रबंधन से सीधा आश्वासन चाहिए कि किस तारीख को हमारे बकाये का भुगतान होगा. अगर इस तरह का आश्वासन हमको दिया जाएगा तो सामूहिक अवकाश के मसले पर हम दोबारा विचार कर सकते हैं. पायलटों के मुताबिक, एयरलाइन के पास संचालन में 30 से भी कम विमान हैं और प्रस्तावित सामूहिक अवकाश के मसले पर एएमई (एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर्स) भी उनके इस फैंसले पर उनके साथ हैं. एएमई समेत पायलटों को पिछले चार महीने से भुगतान नहीं किया गया है. एसबीआई की बैठक में बैंकों के एक समूह ने कंपनी में अतिरिक्त नकदी डालने पर सहमति जताई थी.

नेशनल एविएटर्स गिल्ड (एनएजी) ने रविवार को अपनी ओपन-हाउस बैठक के दौरान अपने सदस्यों को दी गई सूचना में कहा कि पायलटों ने यह फैसला लिया है कि नए अंतरिम प्रबंधन को अंतरिम फंड की व्यवस्था के साथ बकाया वेतन का भुगतान करने और कंपनी के भविष्य खातिर स्पष्ट रोडमैप बनान के लिए 14 अप्रैल तक का समय दिया गया हैं. इसलिए जेट के पायलटों को सामूहिक अवकाश जाने की अपील 15 अप्रैल तक स्थगित की जाती है. जेट एयरवेज के अधिकारियों ने कहा कि अगर उन्हें आश्वासन दिया जाएगा तो समिति पायलटों को विचार करने को कहेगी, हालांकि यह बहुमत की इच्छा पर निर्भर है. वहीं, जेट एयरवेज ने कहा कि उसके पास विमानों के परिचालन के लिए वर्तमान में पर्याप्त पायलट हैं.

Loading...

Check Also

वनप्लस ने कोर को पहले से कहीं ज्यादा शक्तिशाली बनाते हुए वनप्लस नॉर्ड सीई4 लॉन्च किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड वनप्लस ने वनप्लस नॉर्ड सीई4 लॉन्च किया ...