Breaking News

हिमाचल प्रदेश में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताते हुए ‘येलो वार्निंग’ जारी

शिमला: मौसम विज्ञान विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 10 और 11 मई को तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताते हुए ‘येलो वार्निंग’ जारी की है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. शिमला स्थित मौसम केंद्र ने मैदानी, निम्न तथा मध्यम ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में शुक्रवार एवं शनिवार ओलावृष्टि और तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जतायी है. अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग ने 10 से 13 मई के बीच बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम की खतरनाक विषम परिस्थिति को देखते हुए लोगों को सतर्क करने के इरादे से मौसम विभाग ने यह चेतावनी जारी की है.

वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को झुलसाने वाली गर्मी पड़ी तथा शहर के कुछ हिस्सों में पारा 43 डिग्री तक चला गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत से तीन डिग्री अधिक है. इस वेधशाला में रिकार्ड किये गये तापमान को शहर के लिए आधिकारिक आंकड़ा समझा जाता है. अधिकारी के अनुसार न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. पालम में 43 डिग्री, लोधी रोड में 41.8, रिज क्षेत्र में 42.4 और आयानगर में 42.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा. आर्द्रता 71 और 29 फीसदी के बीच रही.

Loading...

Check Also

एमओबीसी-246 के सफ़ल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर में परेड आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-246 के सफल समापन पर ...