Breaking News

हमीरपुर संसदीय सीट से नहीं तय हो पाया कांग्रेस प्रत्याशी, फिर होगा मंथन

शिमला: लंबी जद्दोजहद के बाद भी हमीरपुर संसदीय सीट से अभी भी कांग्रेस प्रत्याशी का नाम तय नहीं हो पाया। अब फिर से मंथन के लिए कांग्रेस हाईकमान से मिलने स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य नई दिल्ली रवाना हो गए हैं। प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ठियोग-कुमारसैन सहित जिला शिमला का चुनावी दौरा करके दिल्ली चले गए हैं। हाईकमान ने गुरुवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाई है। हमीरपुर के पैनल में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू, विधायक रामलाल ठाकुर और कर्नल धर्मेंद्र पटियाल के नाम आगे बताए जा रहे हैं। छह बार विधायक और दो बार मंत्री रहे रामलाल के पूर्व लोकसभा चुनाव में हार के कारणों पर भी मंथन किया जाना है,

क्योंकि रामलाल एक लोकसभा चुनाव 1500 वोटों से हारे थे। वहीं दूसरी ओर कर्नल धर्मेंद्र पटियाल ने कहा कि वह हाईकमान से दिल्ली में पहली मुलाकात कर चुके हैं। हाईकमान कहेगा तो वह दोबारा दिल्ली जाने को तैयार हैं।  हाईकमान ने गुरुवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाई है। हमीरपुर के पैनल में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू, विधायक रामलाल ठाकुर और कर्नल धर्मेंद्र पटियाल के नाम आगे बताए जा रहे हैं। छह बार विधायक और दो बार मंत्री रहे रामलाल के पूर्व लोकसभा चुनाव में हार के कारणों पर भी मंथन किया जाना है, क्योंकि रामलाल एक लोकसभा चुनाव 1500 वोटों से हारे थे।

Loading...

Check Also

भाजपा सरकार ने हर वर्ग के साथ धोखा किया है, अब संविधान बदलने की कोशिश कर रही है : अखिलेश यादव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, रसूलाबाद / बेला / कन्नौज लोकसभा क्षेत्र : समाजवादी पार्टी के ...