Breaking News

स्वच्छता हमारे मुख के साथ साथ हमारे दिनचर्या में शामिल होना चाहिए: डॉ दिनेश शर्मा

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में जन जागरण अभियान मुख स्वच्छता दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति एमएलबी भट्ट समेत बड़ी संख्या में चिकित्सक और मेडिकल छात्र समेत स्वास्थ्य से जुड़े लोग शामिल हुए। आपको बता दें कि प्रति वर्ष 1 अगस्त को मुख स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि स्वच्छता हमारे मुख के साथ साथ हमारे दिनचर्या में शामिल होना चाहिए। उन्होंने बताया कि खुद को तंदुरुस्त और स्वस्थ रखने का प्राथमिक फॉर्मूला है कि आप अपने शरीर समेत अपने आस-पास स्वच्छता का संपूर्ण ख्याल रखें।

दिनेश शर्मा ने कहा की जब तक हम शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को स्वच्छ और स्वस्थ नहीं रखेंगे तब तक हम संपूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि सिर्फ 1 अगस्त को ही मुख स्वच्छता दिवस नहीँ बल्कि आज चिकित्सकों के द्वारा बताए गए उपायों को अपनाकर हर दिन मुख स्वच्छता दिवस मना सकते हैं। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के चिकित्सकों द्वारा मेडिकल के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक भारत समेत पूरी दुनिया में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी समेत पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर रहें हैं ।

Loading...

Check Also

पहले चरण की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों के रुझान एवं कम प्रतिशत से सीएम योगी परेशान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, सहारनपुर : कल पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ ...