Breaking News

सपा और कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने ट्रॉमा सेंटर में उन्नाव रेप पीड़िता से की मुलाकात

लखनऊ। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के मामले में राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। सभी दलों का आरोप है कि यह महज दुर्घटना नहीं है बल्कि एक सोची समझी साजिश है। हादसे के बाद से ही पुलिस अधिकारियों और जांच एजेंसियों के अलावा राजनीतिक दलों का भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचने का क्रम जारी है। सोमवार को सपा और कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल ट्रॉमा सेंटर पहुंचा और घायलों का हाल जाना। सोमवार दोपहर समाजवादी पार्टी का तीन सदस्यीय महिला दल ने ट्रॉमा सेंटर पहुंच कर हादसे में घायल पीड़िता और उसके वकील का हालचाल जाना। सपा के दल में जूही सिंह, मधु गुप्ता और नाहिद लारी खान शामिल रहीं।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जूही सिंह ने कहा कि पीड़िता और वकील के इलाज का पूरा खर्च सपा उठाने को तैयार है। यदि सरकार पीड़िता को न्याय नहीं दिलाएगी तो हम यह भी तय करेंगे कि पीड़िता के साथ अन्याय न हो। जूही सिंह ने कहा कि हमने डाक्टरों से इलाज में खर्च का ब्यौरा मांगा है, लखनऊ से लेकर दिल्ली तक जहां जितना पैसा लगेगा वह सपा खर्च करेगी।वहीं कांग्रेस के भी एक प्रतिनिधि मंडल ने टामा में भर्ती उन्नाव रेप पीड़िता का हालचाल लिया। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में सतीश आजमानी, विधायक आराधना मिश्रा ’मोना’, श्याम किशोर शुक्ला, शिव पांडेय, बोध लाल, गौरव चौधरी, ममता चौधरी शामिल रहे। वहीं रायबरेली की सदर विधायक अदिति सिंह भी टामा पहुंची और दुर्घटना में घायल पीड़िता और उसके वकील का हालचाल जाना।

Loading...

Check Also

पहले चरण की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों के रुझान एवं कम प्रतिशत से सीएम योगी परेशान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, सहारनपुर : कल पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ ...