Breaking News

संजय लीला भंसाली के साथ फिर काम करेंगी दीपिका पादुकोण! ‘बैजू बावरा’ में डकैत बनने के चर्चे

मुंबई। बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण फिल्मकार संजय लीला भंसाली के साथ फिर से काम करती नजर आ सकती हैं। दीपिका पादुकोण ,संजय लीला भंसाली के साथ ‘गोलियों की रासलीला: राम लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ में काम कर चुकी हैं।

संजय लीला भंसाली इन दिनों आलिया भट्ट के साथ ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ बना रहे हैं। संजय लीला भंसाली का अगला प्रोजेक्ट ‘बैजू बावरा’ है। यह फिल्म वर्ष 1952 में प्रदर्शित फिल्म बैजी बावरा की रीमेक है। बैजू बावरा में भारत भूषण और मीना कुमारी ने मुख्य भूमिका निभायी थी।

बताया जा रहा है कि फिल्म ‘बैजू बावरा’ के लिये भंसाली ने दीपिका पादुकोण से अप्रोच किया है। यह किरदार डकैत क्वीन रूपमती का है। इससे पूर्व फिल्म बैजू बावरा में डकैत क्वीन रूपमती का किरदार कुलदीप कौर ने निभाया था।

बताया जा रहा है कि भंसाली और दीपिका के बीच प्रोजेक्ट को लेकर डिस्कशन हो चुकी है। यदि सबकुछ सही रहा तो दीपिका एक बार फिर भंसाली की फिल्म में काम करती नजर आ सकती हैं।

Loading...

Check Also

मोरक्को और फ्रांसीसी गायक के बाद, ग्लोबल चार्टबस्टर ज़ालिमा के लिए अंशुल गर्ग अरबी कलाकार डिस्टिंक्ट के साथ जुड़े

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : अंशुल गर्ग सर्वश्रेष्ठ वर्ल्ड म्यूजिक को अद्भुत इंडियन म्यूजिक प्रतिभा ...